Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ferozepur Car Fire: बाल-बाल बचे नाइजीरियन छात्र, फिरोजपुर रोड पर चलती कार में लगी आग, मिनटों में धू-धू कर हुई राख

    Ferozepur Car Fire लुधियाना शहर (Ludiana) के फिरोजपुर रोड पर देर रात 10 बजकर 45 मिनट पर हादसा ग्रस्त होने के बाद कार में आग लग गई।आग पूरी तरह से जलकर राख हो गई है। बताया जा रहा है कि छात्र कार में हुडदंग मचा रहे थे। कुछ ही समय बाद मौके पर पुलिस और दमकल विभाग के मुलाजिम पहुंचे।

    By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Wed, 10 Jan 2024 11:01 AM (IST)
    Hero Image
    Ferozepur Car Fire: विदेशी छात्र थे और समय रहते वह बाहर निकल आए।

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। शहर के फिरोजपुर रोड पर देर रात 10 बजकर 45 मिनट पर हादसा ग्रस्त होने के बाद कार में आग लग गई। इसमें कुछ विदेशी छात्र थे और समय रहते वह बाहर निकल आए।

    दमकल विभाग के मुलाजिम मौके पर पहुंचे

    आग पूरी तरह से जलकर राख हो गई है। बताया जा रहा है कि छात्र कार में हुडदंग मचा रहे थे। कुछ ही समय बाद मौके पर पुलिस और दमकल विभाग के मुलाजिम पहुंचे। जांच के दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि गाड़ी में नाइजीरियन छात्र मौजूद थे और गाड़ी चलाते समय वह शोर शराबा कर रहे थे और गाड़ी में आग लगने के बाद वह किसी तरह बाहर निकले। जिसके बाद मौके पर भारी भीड़ लग गई और इससे सड़क जाम की स्थिति पैदा हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंजन में हुआ धमाका

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जैसे ही कार डिवाइडर से टकराई तो कुछ ही सैकेंड बाद बोनेट में से धुंआं निकलने लगा था। जैसे ही छात्र गाड़ी से बाहर निकले तो अचानक से इंजन में धमाका हुआ।

    यह भी पढ़ें- Nitin Gadkari Hoshiarpur Visit: पंजाब को आज चार हजार करोड़ की सौगात देंगे नितिन गडकरी, सड़क परियोजनाओं से जुड़े नौ प्रोजेक्ट का करेंगे शिलान्यास