Move to Jagran APP

Ferozepur Encounter: नशा तस्करों और STF के बीच हुई फायरिंग, एनकाउंटर में दो तस्करों की मौत, पुलिस कर्मचारी भी घायल

जीरा के पुराने तलवंडी रोड पर स्पेशल टास्क फोर्स व नशा तस्करों के मध्य मुठभेड़ हुई जिसमें दो तस्करो की मौके पर मौत हो गई जबकि उनका एक साथी घायल है। ऑपरेशन के दौरान एसटीएफ का हेड कांस्टेबल राजू सिंह भी घायल हो गया। पता चला है कि एसटीएफ द्वारा स्विफ्ट में स्वार तस्करों का पीछा किया जा रहा था और जीरा में दोनों में गोलीबारी शुरू हो गई।

By Jagran News Edited By: Nidhi Vinodiya Published: Tue, 09 Jan 2024 08:02 PM (IST)Updated: Tue, 09 Jan 2024 08:02 PM (IST)
नशा तस्करों और STF के बीच हुई फायरिंग, फोटो जागरण

संवाद सूत्र, फिरोजपुर। जीरा के पुराने तलवंडी रोड पर स्पेशल टास्क फोर्स व नशा तस्करों के मध्य मुठभेड़ हुई, जिसमें दो तस्करों की मौके पर मौत हो गई। जबकि उनका एक साथी घायल है। ऑपरेशन के दौरान एसटीएफ का हैड कांस्टेबल राजू सिंह भी घायल हो गया। पता चला है कि एसटीएफ द्वारा स्विफ्ट में स्वार तस्करों का पीछा किया जा रहा था और जीरा में दोनों में गोलीबारी शुरू हो गई।

loksabha election banner

दोनों तरफ से हुई फायरिंग में सुखबीर सिंह उर्फ गौरा पुत्र रेशम सिंह निवासी गांव मुंडी जमाल जिला मोगा की मौके पर मौत हो गई, जबकि संदीप सिंह पुत्र बलजिंदर सिंह निवासी गांव मंदर जिला मोगा गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी अस्पताल में मौत हो गई। 

तस्करों के पास से बरामद हुए हथियार

मुठभेड़ में गैंगस्टरो का साथी अनमोल पुत्र रणजीत सिंह निवासी गांव मंदर भी घायल हुआ है, जिसे फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए रेफर किया गया है। जानकारी मुताबिक तस्करों के पास से हथियार भी बरामद हुए है। मौके पर जांच के लिए फौरेंंसिक टीमे भी पहुंची है।

एनकाउंटर के बाद मौके पर डीआईजी पुलिस रणजीत सिंह ढिल्लो, एसएसपी विवेक शील सोनी, एसपी डिटैक्टिव रणधीर कुमार सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।

तस्करों द्वारा पुलिस पर की गई फायरिंग

एसटीएफ के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल -डीआईजी- अजय मलूजा ने बताया कि वह मौके पर जा रहे है। तस्करों द्वारा पुलिस पर भी फायरिंग की गई है और उनके पुराने केसो को खंगाला जा रहा है, जिसके बाद ही कोई जानकारी दी जा सकेगी।

मृतक संदीप सिंह के रिश्तेदार हरजिन्द्र सिंह ने कहा कि उसका भाई निर्दोष है और उसे पुलिस ने बिना किसी कारण के मारा है। उन्होंने बताया कि संदीप ङ्क्षसह के पास 8-10 एकड़ कृषि भूमि है, जिस पर वह खेती करता था।

आर्म्स एक्ट के तहत पहले भी मामला हुआ है दर्ज

जानकारी मुताबिक, अनमोल प्रीत सिंह उर्फ मोला पुत्र रणजीत सिंह पर 4 मामले दर्ज है। युवक पर थाना धर्मकोट में 3 जनवरी 2023 को 25 ग्राम हेरोइन के साथ एनडीपीएस एक्ट, थाना सिटी मोगा में 16 जून 2022 को 5 ग्राम हैरोइन, थाना कोट ईसे खां में 3 नवंबर 2021 को इरादा कत्ल और थाना फतेहगढ़ पंजतूर में 10 जनवरी 2017 को झगड़े का मामला दर्ज हुआ था।

अगली कार्रवाई की ओर बढ़ रही पुलिस

संदीप सिंह उर्फ सोनू पुत्र बलजिन्द्र सिंह पर थाना कोट ईसे खां में 3 नवंबर 2021 को आर्म्स एक्ट  सहित दिल्ली के थाना स्पेशल सेल में 17 मई 2022 को आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था। सएसपी विवेक शील सोनी ने बताया कि पुलिस द्वारा अगली कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.