Punjab News: फिरोजपुर में गेहूं के जलते खेत में गिरी बाइक, जिंदा जला 9वीं का छात्र; दूसरे दोस्त की हालत गंभीर
पंजाब (Punjab News) के फिरोजपुर जिले (Firozpur News) के जीरा में गेहूं के खेतों में आग लगने से एक दर्दनाक हादसा हुआ। आग की चपेट में आने से बाइक सवार दो दोस्तों में से एक की जलकर मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों में से एक धार्मिक स्थल पर माथा टेकने जा रहा था।

कपिल सेठी/संदीप बेदी, जीरा। Punjab News: रविवार को पंजाब के फिरोजपुर जिले के कस्बा जीरा में दूसरे दिन गेहूं के खेतों में फिर आग ने तांडव मचाया। इस आग की चपेट में आने से जहां 50 एकड़ में गेहूं की फसल व करीब 100 एकड़ में नाड़ जलकर राख हो गई।
वहीं, बाईक सवार दो दोस्त भी आग की चपेट में आ गए जिसमें से एक की मौत हो गई तो दूसरे को गंभीरावस्था में मोगा के अस्पताल में रैफर किया गया है।
पेट्रोल पंप तक पहुंच गई थी आग
गांव माहियां वाला में आग पेट्रोल पंप के पास भी पहुंच गई थी। गांव माहियां वाला में एचपी का पेट्रोल पंप स्थित है अगर वह आग की चपेट में आता तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस दौरान ग्रामीणों व पंप के करिंदों की मुस्तैदी के उक्त बड़ा हादसा टल गया। वहीं, इस आग की चपेट में आने से एक ट्रेक्टर का काफी हिस्सा जल गया तो एक तूड़ी वाली मशीन जलकर राख हो गई ।
यह भी पढ़ें- Instagram पर लाइव आकर दो दोस्तों ने किया सुसाइड, मामला जानकर हैरान हो जाएंगे आप
रविवार को गांव साधू वाला से आग लगनी शुरू हुई, जिसमें से खड़ी फसल और गेहूं की नाड़ जलकर राख हो गई। आग ने गांव साधू वाला, धन्ना शहीद, वरनाला, रटोल रोही, वकीलां वाला और गांव महियां वाला के रकबे को अपनी चपेट में लिया। आग की लपटे इतनी तेज थी व धुआं इतना था कि सामने कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। इसी के चलते उक्त बाईक सवार दो दोस्त आग की चपेट में आ गए।
माथा टेकने जा रहे थे मृतक और उसका दोस्त
जीरा के रहने वाले 16 वर्षीय करण पाल सिंह पुत्र कमलजीत सिंह व उसका दोस्त अजुर्न उर्फ सूजन दोनों बाईक पर सवार होकर गांव बुईयां वाला में बने एक धार्मिक स्थल पर माथा टेकने के लिए जा रहे थे। करणपाल सिंह नौंवी कक्षा का विद्यार्थी है, तो वहीं उसका दोस्त सूजन अपना कामकाज करता था।
आसपास के लोगों ने बताया कि जब वह गांव सोढ़ी व धन्ना शहीद को जाती सड़क के बीच तो खेतों में जबरदस्त आग लगी हुई थी। इस दौरान वहां से निकलने समय व धुंए की चपेट मे आ गए व उनका बाईक सड़क से उतरकर खेतों में जा पहुंचा, जिससे दोनों दोस्त आग की लपटों में घिर गए।
जिंदा जल गया एक दोस्त
इस दौरान जब उन्होंने शोर मचाया तो आसपास के ग्रामीणों ने बड़ी मशक्त से एक युवक को वहां से निकाला मगर दूसरा पूरी तरह से आग की चपेट में आने से जिंदा जल गया। लोगों ने इस दौरान मोटरसाइकिल पर लगी आग को बुझाने की काफी कोशिश की मगर करण पाल सिंह के बुरी तरह से जल जाने से मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं, उसके दोस्त अर्जुन उर्फ सूजन को लोगों कड़ी मशक्त से बाहर निकाला व जीरा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। वहां गंभीरावस्था को देखते हुए उसे मोगा रेफर कर दिया गया। वहीं, मृतक करणपाल के शव को मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया। अस्पताल में पहुंचे स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
पेट्रोल पंप पर आग लगती तो हो सकता था बड़ा हादसा
गांव महियां वाला में जहां खेतों में आग भड़की थी, उसके पास ही हिंदुस्तान पेट्रोलियम (एचपी) का पेट्रोल पंप था। अगर आग वहां पहुंचती तो बड़ा हादसा हो सकता था। ग्रामीणों व कर्मियों ने पेट्रोल पंप के पास खेत में गेहूं तुरंत काट दी, जिससे आग पेट्रोल पंप पर नहीं पहुंच पाई और बड़ा हादसा टल गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।