जमीनी विवाद को लेकर किरायेदार और केयरटेकर में जमकर मारपीट, पगड़ी भी उतारी; शिवसेना नेता पर आरोप
Ludhiana Crime News लुधियाना के हैबोवाल में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए। शिवसेना नेता पवन मान पर मारपीट के आरोप लगे हैं लेकिन उन्होंने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानिए आखिर क्या है पूरा मामला?

जागरण संवाददाता, लुधियाना। हैबोवाल में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसके बाद दोनों पक्षों के लोग जख्मी हो गए। इस घटना के बाद दोनों थाना हैबोवाल की पुलिस को शिकायत दी। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। हालांकि इस मामले में एक शिवसेना नेता पर मारपीट के आरोप लगाए गए थे। लेकिन उक्त आरोपों को नेता ने साफ नकारा है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।
जानें क्या है पूरा मामला?
हैबोवाल निवासी सुखदेव सिंह अटवाल ने आरोप लगाया कि उनकी मौसी का बेटा विदेश में रहता है। उक्त प्रापर्टी को वो प्रवासी को किराये पर देकर गए थे। उक्त मकान की केयर टेकिंग अटवाल कर रहें है। उनका आरोप है कि पिछले लंबे समय से किराया नहीं दे रहे थे।
इसी को लेकर शनिवार को वो अपने बेटे के साथ किराया लेने गए थे। यहां किरायेदार ने अपनी पत्नी और बेटी के साथ मिलकर उनके साथ गाली-गलौच शुरू कर दिया। जब उन्होंने विरोध किया तो उन्हें पीटना शुरू कर दिया और अपने साथियों को बुला लिया। जब उनका बेटा जसप्रीत सिंह बचाव के लिए आया तो तेजधार हथियार से उसकी बाजू पर वार किया और उसकी पगड़ी उतारकर केसों की बेअदबी की।
उन्होंने जसप्रीत और अपना मेडिकल करवाने के बाद थाना हैबोवाल की पुलिस को शिकायत दे दी है। अटवाल ने कहा कि उन्होंने अपने पारिवारिक दोस्त शिवसेना नेता पवन मान को मौके पर वहां बुलाया कि वो उन्हें बचा लें नही तो दूसरा पक्ष उन्हें मार देगा।
जब मान ने वहां आकर मामला सुलझाना शुरू किया तो मान के साथ भी गाली-गलौच किया। उन्होंने जसप्रीत और अपना मेडिकल करवाने के बाद थाना हैबोवाल की पुलिस को शिकायत दे दी है। इस मामले में शिवसेना नेता का कोई लेनदेन नहीं है।
दूसरे पक्ष ने क्या कहा?
उधर, दूसरे पक्ष के महिंदर दास ने आरोप लगाया कि वो चंडीगढ़ में काम करता है। मेरा परिवार दुर्गा कॉलोनी में रहता है। देर शाम कुछ युवक घर में घुस आए और घर का सारा सामान ट्रक में फेंक दिया। जिस मकान में वह 2006 से रह रहा है, उसके मालिक की मौत हो चुकी है।
मालिक ने उन्हें रहने को दिया है और कहा था कि जब वो विदेश से आएगा तो खाली कर दें। लेकिन कुछ लोग उसपर कब्जा करना चाहते हैं। शनिवार को उक्त लोगों ने मुझपर और मेरे परिवार पर हमला किया।
शिवसेना नेता ने क्या कहा?
शिवसेना नेता पवन मान ने कहा कि मुझपर लगाए आरोप गलत हैं। मेरे दोस्त ने मुझे हमले के बारे में बताया था। मैं जब पहुंचा तो दूसरा पक्ष हमला कर रहा और जसप्रीत के केसों की बेअदबी कर रहा था। मैने मामला शांत करवाया और उलटा आरोप मुझपर लगने लगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।