Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Instagram पर लाइव आकर दो दोस्तों ने किया सुसाइड, मामला जानकर हैरान हो जाएंगे आप

    Punjab News बरनाला के छन्ना गुलाब सिंह वाला गांव में कुलवीर किंदा और बलवीर बीरा नामक दो दोस्तों ने इंस्टाग्राम पर लाइव (Instagram Live) होकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने गांव के कुछ लोगों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आत्महत्या करने वाले युवकों के खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज थे।

    By Hemant Kumar Edited By: Rajiv Mishra Updated: Sun, 20 Apr 2025 07:26 PM (IST)
    Hero Image
    गांव छन्ना गुलाब सिंह वाला में दो दोस्तों ने जहर खाकर की आत्महत्या

    संवाद सूत्र, भदौड़ (बरनाला)। हलका भदौड़ के गांव छन्ना गुलाब सिंह वाला में दो युवकों ने इंस्टाग्राम पर लाइव होकर सल्फास निगल ली, जिससे दोनों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बीती रात कुलवीर किंदा और बलवीर बीरा गाड़ी में सवार होकर खेत में गए और वहां इंस्टाग्राम पर लाइव होकर सल्फास निगल ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले उन्होंने कहा कि वे गांव के ही दो-तीन लोगों से परेशान हैं। पहले वे उन्हें अफीम सप्लाई करते थे। आरोपित उनके कृषि उपकरण भी साथ ले जाते थे, जिस कारण वे परेशान हैं।

    दोनों के खिलाफ दर्ज थे मामले

    जब तक ग्रामीणों ने वीडियो देखा, तब तक दोनों की सल्फास निगलने से मौत हो चुकी थी। वीडियो में बलबीर सिंह बीरा और कुलविंदर किंदा अपने हाथों में सल्फास का डिब्बा दिखा रहे हैं।

    उल्लेखनीय है कि बलबीर सिंह बीरा के खिलाफ सात और कुलविंदर के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं। यह भी बताया जा रहा है कि वीडियो में जिस व्यक्ति पर परेशान करने का आरोप लगाया जा रहा है, वह काफी समय से किडनी की समस्या से जूझ रहा है।

    NIT प्रोफेसर के बेटे ने की सुसाइड

    वहीं सुसाइड करने का एक मामला जालंधर से भी आया था। जहां राष्ट्रीय प्रोद्यौगिकी संस्थान (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) में डिपार्टमेंट ऑफ केमिकल इंजीनियरिंग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. राज कुमार आर्या के 17 वर्षीय बेटे रजत आर्या ने शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे एनआईटी के अंदर बने फ्लैट्स की आठवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी।

    ये भी पढ़ें- NIT प्रोफेसर के बेटे ने आठवीं मंजिल से कूदकर दी जान, डिप्रेशन में था मृतक; माता-पिता का हो चुका है तलाक