Fazilka: नशे के खिलाफ फाजिल्का ने लगाई दौड़, स्टेडियम में बच्चों ने मिलकर बनाई 'Say No To Drugs' की मानव आकृति
Say no to Drugs जिला प्रशासन व पुलिस विभाग के संयुक्त प्रयासों से नशों के खिलाफ वीरवार को फाजिल्का वासियों ने दौड़ लगाई। यह दौड़ जिला प्रशासनिक कॉम्प्लेक्स से सुबह नौ बजे प्रारंभ हुई और शहीद भगत सिंह मल्टीपर्पज खेल स्टेडियम में पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान स्कूली बच्चों ने -से नो टू ड्रग्स- की मानव आकृति बनाकर सभी को नशों के खिलाफ एकजुट होने का संदेश दिया।

जागरण संवाददाता, फाजिल्का। Say No To Drugs: जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी, जिला प्रशासन व पुलिस (Fazilka Police) विभाग के संयुक्त प्रयासों से नशों के खिलाफ वीरवार को फाजिल्का वासियों ने दौड़ लगाई। यह दौड़ जिला प्रशासनिक कॉम्प्लेक्स से सुबह नौ बजे प्रारंभ हुई और शहीद भगत सिंह मल्टीपर्पज खेल स्टेडियम (Multipurpose Sports Stadium) में पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान स्कूली बच्चों ने -से नो टू ड्रग्स- की मानव आकृति बनाकर सभी को नशों के खिलाफ एकजुट होने का संदेश दिया।
प्रशासन के साथ आम लोगों ने लगाई दौड़
इस मौके जिला व सेशन जज जतिंद्र कौर व डिप्टी कमिश्नर डॉ. सेनू दुग्गल ने कहा कि सामाजिक भागीदारी से ही समाज नशे की बुराई से मुक्ति पा सकता है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा नशे की रोकथाम के लिए बड़े प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन अगर आम लोग भी इस लड़ाई में प्रशासन के साथ मिलकर काम करें तो हम आसानी से जीत प्राप्त कर सकते हैं।
NGO और स्कूली छात्रों ने नशे के खिलाफ उठाई आवाज
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि नशों की इलाज की सुविधा सरकारी अस्पतालों में मुफ्त है और इलाज करवाने वालों की पहचान भी गोपनीय रखी जाती है। उन्होंने यह भी अपील की कि अगर कोई नशा बेचता हो तो उसकी सूचना पुलिस को दें। इस मैराथन में प्रशासनिक, न्यायिक और पुलिस विभाग के अधिकारी के अलावा विभिन्न एनजीओ व स्कूली छात्रों ने भाग लिया और नशे के खिलाफ शपथ ली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।