Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SYL Canal Debate: सीएम मान का पंजाब दिवस पर पंजाबियों को खुला निमंत्रण, बोले- हर पार्टी को मिलेगा 30 मिनट का समय

    By Gurpreet CheemaEdited By: Gurpreet Cheema
    Updated: Thu, 26 Oct 2023 01:19 PM (IST)

    SYL नहर विवाद को लेकर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने एक नया ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने एक नवंबर (Punjab Diwas Debate) को होने वाली डिबेट के लिए समय और बहस का नाम बताया है। उन्होंने अपने ट्वीट में यह भी कहा है कि हर पार्टी को अपनी बात रखने के लिए 30 मिनट का समय दिया जाएगा।

    Hero Image
    खुली बहस को लेकर सीएम भगवंत मान ने ट्वीट किया है। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। पंजाब में सतलुज यमुना लिंक नहर पर सियासत गर्मायी हुई है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विपक्षी दलों को खुली बहस करने के लिए निमंत्रण दिया था। अब सीएम मान ने ट्वीट कर पंजाब दिवस (Punjab Diwas Debate) पर लुधियाना में होने वाली डिबेट का नाम भी बताया है। साथ ही उन्होंने लिखा है कि हर पार्टी को बोलने के लिए 30 मिनट का समय दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम मान ने अपने ट्वीट में लिखा, "1 नवंबर को लुधियाना में होने वाली डिबेट का नाम होगा 'मैं पंजाब बोलदा हां।' दोपहर 12 बजे पंजाब की प्रमुख राजनीतिक पार्टियां जो अब तक सत्ता में रही हैं, अपना पक्ष रख सकती हैं। हर पार्टी को 30 मिनट का समय मिलेगा। सभी पंजाबियों को खुला निमंत्रण..."

    क्या विपक्षी दल पंजाब दिवस की डिबेट में होंगे शामिल?

    सीएम भगवंत मान ने चुनौती दी थी कि एक नवंबर को खुली बहस के लिए लुधियाना की पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (पीएयू) में विपक्षी दल सामने आए हैं और अपनी बात रखें। इसके बाद सभी विपक्षी दलों ने मान सरकार का विरोध किया था। खास बात यह है कि एसवाईएल नहर को लेकर विरोध तो सभी पार्टियों के द्वारा किया जा रहा है लेकिन कोई भी पार्टी दूसरी पार्टी के मंच पर जाने को तैयार नहीं है।

    सुखबीर बादल ने सीएम के घर के बाहर लगाई कुर्सी

    सीएम मान के इस खुली बहस के निमंत्रण पर अन्य दलों ने विरोध किया है। शिअद प्रधान सुखबीर सिंह बादल तो उनके आवास के बाहर कुर्सी तक लेकर पहुंच गए थे और सीएम भगवंत मान को बाहर आकर उनके नाम की कुर्सी पर बहस करने की चुनौती दी थी।

    तो वहीं बीजेपी के प्रधान सुनील जाखड़ ने कहा था कि थिएटर में तो ड्रामा करने वाले जाते हैं। मैं नहीं जाऊंगा। जाखड़ ने सीएम से सवाल भी किया था कि आखिर किसके दबाव में आकर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में सर्वेक्षण के लिए हामी भरी थी?  "थियेटर में ड्रामा करने वाले जाते हैं" यहां पढ़ें पूरी खबर...

    हालांकि, अब देखने वाली बात यह होगी कि पंजाब दिवस पर कौन सी पार्टी खुली बहस के लिए लुधियाना में पहुंचती है।

    comedy show banner
    comedy show banner