Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Punjab News: पंजाब में नशे के खात्मे के लिए 'जंग' जारी, पुलिस ने तस्कर के घर पर चलाया बुलडोजर

    Updated: Sat, 08 Mar 2025 03:16 PM (IST)

    पंजाब में नशे के खिलाफ जंग जारी है। पुलिस ने अबोहर के सीडफार्म में एक नशा तस्कर के घर को बुलडोजर से ढहा दिया। तस्कर और उसका बेटा पहले से ही जेल में बंद हैं। एसएसपी वरिन्द्र सिंह बराड़ के आदेश पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने परिवार की महिलाओं को पहले ही घर से बाहर निकाल लिया था। एसएसपी ने कहा कि नशा तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा।

    Hero Image
    पुलिस का नशा तस्कर के खिलाफ सख्त अभियान घर पर चला बुलडोजर

    संवाद सहयोगी, अबोहर, फाजिल्का। राज्य के सीएम भगवंत मान और डीआईजी के आदेशों पर नशा तस्करो की संपत्ति को जब्त करने और उनके द्वारा अवैध रुपये से बनाए मकानों को तोड़नें के अभियान चलाया गया।

    इसके तहत आज अबोहर के सीडफार्म में भी जिले के एसएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियान चलाते हुए एक नशा तस्कर परिवार के मकान को बुलडोजर से तहस-नहस कर दिया। उक्त परिवार का मुख्यिा और उसका बेटा पहले से ही नशा तस्करी के मामले में जेल में बंद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार जिले के एसएसपी वरिन्द्र सिंह बराड़ के आदेशों पर पुलिस बल आज सीडफार्म में बुलडोजर लेकर पहुंचा और गांव की पंचायत के समक्ष ही गांव के नशा तस्कर बोहड सिंह जिस पर 21 मुकदमे नशे के दर्ज है और वह तथा उसका बेटा नशा तस्करी में जेल में बंद है उनके मकान को बुलडोजर से तोड़ दिया गया।

    यह भी पढ़ें- IED तैयार करने में माहिर है लाजर मसीह, ISI से वीडियो कॉल पर लेता है जानकारी; BKI से जुड़ा है आतंकी

    लंबे समय से चिट्टा का नशा करता था परिवार 

    इस मौके पर एसएसपी ने बताया कि यह परिवार पिछले लंबे समय से चिट्टे का नशा करता था और परिवार के लोग नशा बेचने के साथ-साथ खुद भी नशा करते थे। मकान को तोड़ने से पहले परिवार की महिलाओं को बाहर निकालकर उनके घर का जरूरी सामान भी बाहर निकलवा दिया गया।

    नशा छोड़े या फिर शहर छोड़ जाए

    एसएसपी ने कहा कि नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा इसलिए जो भी लोग लंबे समय से नशा तस्करी से जुडे़ हैं वे या तो नशा छोड़ दे या फिर यह शहर छोड़ जाए वरना उनके मकानों पर भी बुलडोजर चलाया जाएगा।

    इस मौके पर गांव के सरपंच व पंचायत सदस्यों ने पुलिस की कार्रवाई को सराहनीय बताते हुए कहा कि यहां के युवा बड़ी संख्या में नशे की गिरफत में आ चुके हैं उन्हें नशे की गर्त से निकालने के लिए नशा मुक्ति केन्द्रों में भेजा जाए।

    इससे पहले भी कई जगहों पर बुलडोजर एक्शन के तहत कई तस्करों के घर गिराये जा चुके हैं। कुछ दिन पहले पटियाला में एक महिला तस्कर के घर को गिरा दिया गया था। इस महिला के खिलाफ पिछले 10 सालों के दौरान नशा तस्करी के 10 मामले दर्ज किए गए थे।

    यह भी पढ़ें- पंजाब में नशा तस्करों पर ताबड़तोड़ 'बुलडोजर' एक्शन, अब पटियाला और संगरूर में तोड़े मकान; 700 जवान रहे मौजूद