Punjab Crime: फाजिल्का में विवाहिता ने की खुदकुशी, परिजनों ने सुसरालियों पर लगाए संगीन आरोप; जांच में जुटी पुलिस
Punjab Crime पंजाब के फाजिल्का में एक विवाहिता ने खुदकुशी कर ली है। इसके बारे में जैसे ही लड़की के परिवार को पता चला तो वह मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी देते शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया। इस संबंध में पुलिस परिजनों के बयान दर्ज कर रही है।

जागरण संवाददाता, जलालाबाद (फाजिल्का)। जिले के गांव भंबा वट्टू में एक विवाहिता ने पति की मारपीट से परेशान होकर खुदकुशी कर ली। इसके बारे में जैसे ही लड़की के परिवार को पता चला तो वह मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी देते शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया। इस संबंध में पुलिस परिजनों के बयान दर्ज कर रही है।
धूमधाम से की थी शादी
सरकारी अस्पताल में मौजूद गांव भंबा वट्टू निवासी बलवीर सिंह ने बताया कि उसने अपनी लड़की केलाश रानी की शादी करीब 12 वर्ष पहले लखविंदर सिंह उर्फ काली के साथ की थी। शादी के समय उसने अपनी हैसियत के अनुसार सामान दिया था। लेकिन लड़की का पति उसको शराब पीकर मारपीट करता था।
यह भी पढ़ें: Punjab News: पटाखे बेचने के लिए 67 RG लाइसेंस को लेकर आए 2487 आवेदन, 2 नवंबर को ड्रॉ के जरिए होंगे जारी
पति के खिलाफ कार्रवाई
अक्सर जब लड़की उनसे मिलने आती थी तो वह उन्हें सारी बात बताती थी। लेकिन लड़की का घर बना रहे इसके लिए वह अपनी लड़की को समझ कर भेज देते थे। लेकिन 26 अक्टूबर को उसने अपने पति से तंग आकर खुदकुशी करके जीवन लीला समाप्त कर ली। इसके बारे में पता चलते वह मौके पर पहुंचे और मामले की शिकायत पुलिस को दी। मामले की जांच कर रहे हरदेव सिंह ने बताया कि पिता के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और पति के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।