Punjab News: पटाखे बेचने के लिए 67 RG लाइसेंस को लेकर आए 2487 आवेदन, 2 नवंबर को ड्रॉ के जरिए होंगे जारी
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा एक सिविल रिट पटीशन 2017 में दीपावली गुरपूर्व व नए साल मौके लगाए जाने वाले पटाखों को लेकर फैसला सुनाया गया था। इस फैसले के मुताबिक इस बार पटाखे जलाने को लेकर ड्रॉ सिस्टम रखा गया है। जिसके लिए 20 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक जिले में 67 आरजी लाइसेंस के लिए 2487 लोगों के आवेदन स्वीकार हुए हैं।

जागरण संवाददाता, फाजिल्का। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा एक सिविल रिट पटीशन 2017 में दिए गए फैसले अनुसार दीपावली, गुरपूर्व व नए साल मौके बिकने के लिए लगाए जाने वाले पटाखों (Crackers Burn) को लेकर इस बार भी ड्रॉ सिस्टम (Draw System) रखा गया है। जिसके लिए 20 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक जिले में 67 आरजी लाइसेंस (RG Licenece) के लिए आवेदन लिए गए।
इस दौरान जिले में 2487 लोगों ने पटाखों के लिए आवेदन किए, जिनमें से 67 की किस्मत का फैसला ड्रॉ सिस्टम के जरिए निकाले जाने वाले आरजी लाइसेंस के लिए होगा। इसके लिए बकायदा तौर पर जिला प्रशासनिक कांप्लेक्स में वीडियोग्राफी की जाएगी, ताकि कोई भी ड्रॉ सिस्टम पर सवाल न उठा सके और प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी रहे।
लाइसेंस लेने के लिए किए गए आवेदन
जिले में चार जगहों पर बिकने वाले पटाखों को लेकर आरजी लाइसेंस लेने के लिए आवेदकों को छह दिन आवदेन करने का समय दिया गया। इस दौरान छह दिनों सेवा केंद्रों में पहुंचकर लोगों ने लाइसेंस लेने के लिए आवेदन किए। पिछले दो वर्षों की तुलना में इस बार लोगों ने सबसे ज्यादा आवेदन किया। वर्ष 2021 में 1730 लोगों ने अस्पलाई किया था, जबकि 2022 में इसकी संख्या कम होकर 1689 रह गई थी। जबकि इस बार 2487 लोगों ने अप्लाई किया है। जिनकी किस्मत डॉरा बाक्स में बंद हो गई है।
ये भी पढ़ें- नशे के खिलाफ फाजिल्का ने लगाई दौड़, स्टेडियम में बच्चों ने मिलकर बनाई 'Say No To Drugs' की मानव आकृति
इन जगहों पर हुए इतने आवेदन
इस दौरान ग्रेन मार्किट अबोहर में बने सेवा केंद्र में 489, नगर कौंसिल फाजिल्का में 434, जिला प्रशासनिक कांप्लेक्स में 396, तहसील कांप्लेक्स अबोहर में 388, मलोट रोड अरनीवाला में 280, अजीमगढ़ में 219, तहसील कांप्लेक्स जलालाबाद में 125, मार्केट कमेटी जलालाबाद में 83, केरियां में 27, व्हाबवाला में 23, टाहलीवाला बोदला में 18, बल्लूआना में 2, घुबाया में 2 व घल्लू में एक व्यक्ति ने आवेदन किया।
जिला मैनेजर गगनदीप सिंह ने बताया कि जिला फाजिल्का में कुल 67 आरजी लाइसेंस जारी किए जाने हैं, जिनमें फाजिल्का 18, अबोहर 25, जलालाबाद 18, अरनीवाला शेखसुभान 6 शामिल हैं। इनमें से अबोहर के लिए 1121, जलालाबाद के लिए 210, अरनीवाला के लिए 280 व फाजिल्का के लिए 876 लोगों ने आवेदन किए हैं। लाइसेंस धारक का पटाखे बेचने का समय सुबह 10 बजे से शाम 7.30 बजे होगा।
इन स्थानों पर होगी पटाखों की बिक्री
हर साल की तरह इस साल भी जिला प्रशासन ने पटाखों की बिक्री के लिए स्थान निर्धारित कर दिए हैं। जिसके तहत फाजिल्का के लिए शहीद मल्टीपर्पज खेल स्टेडियम के बाहर वाली खाली जगह, पुड्डा कॉलोनी फाजिल्का रोड अबोहर, मल्टीपर्पज खेल स्टेडियम जलालाबाद, अरनीवाला शेखसुभान के लिए थाना अरनीवाला शेखसुभान के साथ लगती पंचायती जगह निर्धारित की गई है। साथ ही जिला प्रशासन ने बिना आरजी लाइसेंस के निर्धारित जगह या किसी भी जगह पर कोई भी पटाखों की स्टॉल न लगाने के आदेश दिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।