गुमसुम थी बेटी, पूछताछ की तो खिसक गई माता-पिता के पैरों तले जमीन
रिश्ते का दादा नाबालिग लड़की से एक साल से दुष्कर्म कर रहा था। मां-बाप ने जब बेटी से पूछताछ की तो उसने यह बात बताई।
जेएनएन, अबोहर। रिश्ते में दादा लगने वाला व्यक्ति नाबालिग लड़की से एक साल से दुष्कर्म कर रहा था। कुछ दिनों से लड़की गुमसुम रहने लगी तो परिजनों ने उससे पूछताछ की। लड़की ने जब दुष्कर्म की बात बताई तो परिजन सन्न रह गए। नाबालिग लड़की को मेडिकल जांच के लिए सरकारी अस्पताल में लाया गया, मेडिकल जांच के लिए तीन डॉक्टरों पर आधारित टीम का गठन किया गया है।
बच्ची के माता-पिता के मुताबिक वह कुछ दिनों से गुमसुम थी। जब उन्होंने बच्ची से प्यार से इसका कारण पूछा तो बच्ची ने सब कुछ उगलते हुए अपने साथ होने वाले शारीरिक शोषण का खुलासा कर दिया। बच्ची के माता पिता ने बताया कि रिश्तेदारी में बच्ची के दादा लगने वाले व्यक्ति ने उसे बहलाया फुसलाया और फिर उससे दुष्कर्म किया। वह पिछले एक साथ से उससे दुष्कर्म कर रहा था।
यह भी पढ़ेंः गेस्ट हाउस में असम से महिलाएं लाकर कराई जा रही थी वेश्यावृत्ति, चार को कराया मुक्त
बच्ची के व्यवहार में उन्हें कुछ अजीब परिवर्तन लगा तो उन्होंने बच्ची से प्यार से पूछा तो बच्ची ने सब कुछ बता दिया और कहा कि उसे धमकी दी गई थी कि किसी को कुछ नहीं बताऊं। परिजनों ने बताया कि इस मामले मेंं उन्होंने करीब दस दिन पहले पुलिस को शिकायत भी दी थी, लेकिन पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है।
उधर, बच्ची को परिजन अबोहर के सिविल अस्पताल में लेकर आए और मेडिकल जांच करवाने की अपील की। जिस पर बच्ची की मेडिकल जांच के लिए डॉक्टरों की टीम ने जांच की और पूरे टेस्ट करके एमएलआर काट दी। अब बच्ची के बयान पुलिस कलमबद्ध कर मामला दर्ज करने की कार्रवाई करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।