Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गेस्ट हाउस में असम से महिलाएं लाकर कराई जा रही थी वेश्यावृत्ति, चार को कराया मुक्त

    गेस्ट हाउस में असम की महिलाओं से वेश्यावृत्ति कराई जा रही थी। पुलिस ने छापा मारा तो वहां से चार महिलाओं को मुक्त कराया गया।

    By Kamlesh BhattEdited By: Updated: Sat, 31 Mar 2018 08:55 PM (IST)
    गेस्ट हाउस में असम से महिलाएं लाकर कराई जा रही थी वेश्यावृत्ति, चार को कराया मुक्त

    जेएनएन, पानीपत। गेस्ट हाउस मालिक व उसकी पत्नी असम से महिलाओं को लाकर यहां उनसे वेश्यावृत्ति करवा रही थी। असम पुलिस ने गेस्ट हाउस में छापा मारकर चार महिलाओं को मुक्त कराया है। इस रैकेट की सरगना व गेस्ट हाउस मालिक की पत्नी रिंकी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि गेस्ट हाउस मालिक फरार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    असम के जिला नगांव के गांव सेलमारी निवासी व्यक्ति ने गत 24 मार्च को वहां की पुलिस बताया था कि असम की ही रिंकी उसकी पत्नी को नौकरी का झांसा देकर हरियाणा के पानीपत ले गई। वहां उससे अपने पति जींद के ऐंचरा कलां गांव के राकेश कुमार के साथ मिलकर वेश्यावृति कराई जा रही है।

    इस पर नगांव थाने के एसआइ इआन सिन्हा हवलदार तफाजुल हक व दो महिला कांस्टेबल पानीपत पहुंचे। इसके बाद किशनपुरा चौकी प्रभारी वीरेंद्र ने आरआर गेस्ट हाउस में दबिश दी।

    मुक्त करवाई गईं चार महिलाओं ने पुलिस को बताया कि रिंकी और उसके पति राकेश ने उन्हें बंधक बना रखा था। उनसे जबरन वेश्यावृति कराई जा रही थी। किशनपुरा चौकी प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि महिलाएं शिकायत देंगी तो केस दर्ज किया जाएगा। आरोपित राकेश की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

    यह भी पढ़ेंः 93 हजार देकर की थी शादी, एक माह बाद पत्‍नी का राज खुला तो उड़ गए होश