Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Crime: पत्नी की हत्‍या में काटी सजा, जेल से बाहर आते ही प्रेमिका को भी नहीं छोड़ा; कैंची से हमला कर उतारा मौत के घाट

    Updated: Mon, 08 Jul 2024 12:55 PM (IST)

    Punjab Crime पंजाब के फाजिल्‍का में व्‍यक्ति की खौफनाक हरकत सामने आई है। पहले की हत्‍या में जेल में सजा काटकर बाहर आया। जेल से बाहर आते ही प्रेमिका की भी नहीं छोड़ा। कैंची से हमला करते हुए मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के दौरान व्‍यक्ति के कपड़ों पर खून के निशान थे।

    Hero Image
    पत्नी के बाद प्रेमिका को भी उतारा मौत के घाट (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, जलालाबाद (फाजिल्का)। Fazilka Crime News: राजपूत मोहल्ले में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी प्रेमिका की कैंची से वार कर हत्या कर दी। मृतका की पहचान 50 वर्षीय प्रकाश कौर के रूप में हुई है।

    आरोपित रमन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के समय भी उसके कपड़ों पर खून लगे हुए थे। वह छह माह पहले ही अपनी पत्नी की हत्या के मामले में 10 वर्ष की जेल काटकर लौटा है।

    थाना प्रभारी ने की मामले की जांच

    डीएसपी जलालाबाद व थाना सिटी के प्रभारी ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपित अभी फरार है। मोहल्ला राजपूत में मौजूद मृतका के भतीजे शंटी ने बताया कि उनकी ताई प्रकाश कौर के पहले पति की मौत हो चुकी है और वह अपने बेटे के साथ मोहल्ला राजपूत में रह रही थीं। मोहल्ले के लोगों के अनुसार, उनकी ताई ने रमन के साथ कोर्ट मैरिज की थी। आरोपित उनके घर आता-जाता रहता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैसों को लेकर चल रहा था विवाद

    शंटी ने आरोप लगाया कि उक्त व्यक्ति उनकी ताई को को बेटे का घर छोड़कर अपने साथ रहने के लिए मजबूर कर रहा था। इसके पैसों के लेनदेन को लेकर भी विवाद चल रहा था। रविवार को उक्त व्यक्ति अपने मोटरसाइकिल पर आया था। इस दौरान उसका ताई के साथ झगड़ा हो गया।

    यह भी पढ़ें: Jalandhar By Election: गैंगस्‍टर दलजीत भाना की पैरोल रद्द, भाजपा-कांग्रेस की शिकायत पर चुनाव आयोग ने लिया एक्‍शन

    व्यक्ति ने कैंची से प्रकाश कौर पर वार किए, जिस पर उन्होंने शोर मचाया। इसके बाद उक्त व्यक्ति मोटरसाइकिल पर फरार हो गया। इसके बाद घायल अवस्था में प्रकाश कौर को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से उन्हें फरीदकोट रेफर कर दिया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई।

    पत्नी की हत्‍या के मामले में काट चुका है सजा

    उधर, मामले की सूचना मिलते ही डीएसपी अछरू शर्मा व थाना सिटी के प्रभारी अंग्रेज सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। डीएसपी अछरू शर्मा ने बताया कि उक्त व्यक्ति अपनी पत्नी की हत्या के मामले में सजा काट चुका है।

    आरोपित ने महिला से कहा था, नहीं देख पाओगी मेला

    शंटी ने बताया कि उनकी ताई अपने बेटे और बहू के यहां रहती थीं। वह घर छोड़कर नहीं जाना चाहती थीं। इसी को लेकर हुए विवाद के दौरान उक्त व्यक्ति ने उनकी ताई को चेतावनी दी थी कि इस बार उसे उसके घर के पास लगने वाले खज्जी पीर का मेला तुम इस बार नहीं देख पाओगी।

    यह भी पढ़ें: Kulhad Pizza Couple की गाड़ी पर हमला, पत्‍थर मार चकनाचूर कर दिए शीशे; CCTV कैमरे में कैद हुई घटना

    comedy show banner
    comedy show banner