Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kulhad Pizza Couple की गाड़ी पर हमला, पत्‍थर मार चकनाचूर कर दिए शीशे; CCTV कैमरे में कैद हुई घटना

    जालंधर में कुल्‍हड़ पिज्‍जा कपल (Kulhad Pizza Couple) की गाड़ी पर शरारती तत्‍वों ने हमला किया है। घर के बाहर खड़ी कार के शीशे तोड़कर फरार हो गए। वहीं गाड़ी की बैकसाइड पर भी पत्‍थर मारे गए। इससे गाड़ी क्षतिग्रस्‍त को गई है। यह पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। पुलिस को जानकारी दे दी गई है।

    By Jagran News Edited By: Himani Sharma Updated: Mon, 08 Jul 2024 11:10 AM (IST)
    Hero Image
    कुल्‍हड़ पिज्‍जा कपल की गाड़ी पर पत्‍थरों से हमला

    जागरण संवाददाता, जालंधर। कुल्हड़ पिज्जा कपल (Kulhad Pizza Couple) के घर उजाला नगर में युवक खड़ी कार के शीशे तोड़ कर फरार हो गए। गाड़ी के शीशे टूटने की आवाज सुनना के बाद कुल्‍हड़ पिज्‍जा मालिक सहज बाहर निकला तो पता चला शरारती तत्वों ने गाड़ी के शीशे को पत्थर मारकर तोड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीसीटीवी में कैद हुई घटना

    साथ ही शीशा तोड़ने के बाद गाड़ी की बैक साइड पर पत्थरों से हमला कर गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की गई। शोर की आवाज सुनने के बाद वह बाहर निकला तो शरारती तत्व भाग चुके थे।

    सहज ने बताया कि घटनास्थल पर सीसीटीवी कैमरों नहीं लगे हुए थे, जिस कारण आरोपित भागने में कामयाब हो गए। उसने गाड़ी के शीशा टूटने के बाद कंट्रोल रूम पर पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस गली के आने-जाने वाले रास्तों के सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुट गई।

    यह भी पढ़ें: वीडियो बनाकर एक बार फिर घिरे Kulhad Pizza Couple, निहंग सिख ने लगाए संगीन आरोप; पढ़ें क्‍या है पूरा मामला

    इंटनेट पर वीडियो हुई थी वायरल

    कुल्‍हड़ पिज्‍जा कपल अपनी प्राइवेट वीडियो वायरल के बाद से विवादों में घिरे थे। इसके बाद हर किसी के निशाने पर ये कपल रहा था। हालांकि उस मामले में आरोपियों पर कार्रवाई की गई थी। कपल ने भी स्‍पष्‍ट किया था कि उन्‍हें जानकर फंसाया गया था। साथ ही कपल ने ये भी आरोप लगाए थे कि उनको जान से मारने की धमकियां भी दी गई हैं।