Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jalandhar By Election: गैंगस्‍टर दलजीत भाना की पैरोल रद्द, भाजपा-कांग्रेस की शिकायत पर चुनाव आयोग ने लिया एक्‍शन

    Updated: Mon, 08 Jul 2024 10:47 AM (IST)

    जालंधर में होने जा रहे उपचुनाव से पहले ही चुनाव आयोग ने भाजपा और कांग्रेस की शिकायत पर एक्‍शन लिया है। आम आदमी पार्टी के उम्‍मीदवार के पक्ष में प्रचार कर रहे गैंगस्‍टर दलजीत भाना की पैरोल (Gangster Daljit Bhana Parole Cancel) रद्द कर दी गई है। भाना की शिकायत विपक्ष ने चुनाव आयोग को दी थी। इसके बाद चुनाव आयोग ने एक्‍शन लेते हुए पैरोल रद्द की है।

    Hero Image
    उपचुनाव से पहले चुनाव आयेाग ने गैंगस्‍टर भाना की पैरोल की रद्द (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर में 10 जुलाई को होने वाले उपचुनाव से पहले ही चुनाव आयोग ने एक्‍शन लिया है। चुनाव आयोग ने गैंगस्‍टर दलजीत भाना (Gangster Daljit Bhana) की पैरोल रद्द कर दी है।

    जिला प्रशासन जालंधर ने अति शीघ्र पैरोल रद करने के दिशा निर्देश जारी किए हैं। डीसी जालंधर डॉक्टर हिमांशु अग्रवाल ने भाना की पैरोल चुनाव आयोग की तरफ से रद्द की जाने की पुष्टि की है।

    पैरोल देने पर विपक्ष ने जताया था एतराज

    वहीं विधानसभा हलका जालंधर पश्चिम के उपचुनाव की प्रचार प्रक्रिया के दौरान गैंगस्टर दलजीत भाना को पैरोल दिए जाने का विपक्ष ने कड़ा एतराज जताया था। पूर्व मुख्यमंत्री एवं जालंधर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रेस वार्ता कर राज्य सरकार पर आरोप भी लगाए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाना पर कई हत्‍या के आरोप

    बता दें भाना पर कई हत्‍या के आरोप हैं। उसके बाद भी गैंगस्‍टर भाना उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्‍मीदवार के पक्ष में प्रचार कर रहा था। इस पर भाजपा ने कड़ा विरोध जताया था। वहीं भाना की पैरोल पर भी सवाल उठाए थे।

    यह भी पढ़ें: Amritsar News: 'हम हिंसा के पक्षधर नहीं...', शिवसेना नेता संदीप थापर मामले पर बोले जत्‍थेदर हरप्रीत सिंह