Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dengue Cases in Fatehgarh Sahib: जिले में डेंगू के 390 केस, एक संदिग्ध मरीज की मौत

    Dengue Cases in Fatehgarh Sahib फतेहगढ़ साहिब में डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है। यहां अब तक 390 केस सामने आ चुके हैं जिससे स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप है। साथ ही एक संदिग्ध मरीज की मौत भी हुई है।

    By deepak soodEdited By: DeepikaUpdated: Fri, 28 Oct 2022 06:00 PM (IST)
    Hero Image
    पंजाब में लगातार बढ़ रहा डेंगू का खतरा। (सांकेतिक)

    संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब: मौसम में लगातार हो रहे परिवर्तन के कारण जिले में डेंगू की रफ्तार बढ़ रही है। इस सीजन में अब तक डेंगू के 390 केस सामने आ चुके हैं, जबकि एक संदिग्ध मरीज की मौत हुई है जो बस्सी का रहने वाला था। उसकी मौत सरकारी राजिंदरा अस्पताल में हुई है। सेहत विभाग का कहना है कि उसकी रिपोर्टों की जांच चल रही है। जिले में डेंगू सबसे ज्यादा ग्रामीण इलाके में फैल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिविल सर्जन डाक्टर विजय कुमार ने बताया कि डेंगू के जिले में पैर पसारने के बाद सेहत विभाग पूरी तरह से हरकत में आ चुका है। जिले में 390 केसों में से 217 केस ग्रामीण व 173 शहरी क्षेत्रों से हैं। कुल पीड़ितों में 267 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं 123 केस एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि अभी भी डेंगू के प्रतिदिन 12 केस सामने आ रहे हैं। फिलहाल जिले में सर्वे करवाया जा रहा है और सेहत विभाग की टीमें पहले से गठित हैं।

    जिन लोगों के कूलरों से मच्छरों का लारवा मिला है उनके चालान कर जुर्माना भी किया गया है। डाक्टर विजय कुमार ने बताया कि अगर किसी को भी डेंगू के लक्षण दिखें तो वह सिर्फ सिविल अस्पताल में ही उपचार के लिए पहुंचे। सिविल अस्पताल में डेंगू टेस्ट निशुल्क है। उन्होंने प्राइवेट अस्पतालों व डाक्टरों से अपील करते हुए कहा कि अगर उक्त लक्षणों वाला कोई मरीज उनके पास आता है तो उसकी तुरंत सिविल अस्पताल को सूचना दी जाए।

    इसके साथ ही उन्होंने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि कूलरों में जमा पानी पर मच्छर पैदा होता है, जो सभी को चपेट में ले लेता है। इसलिए फ्राइडे ड्राई डे तहत अपने कूलर का पानी जरूर साफ करे।

    यह भी पढ़ेंः- Chhath Puja 2022: ये आलू या शकरकंदी नहीं... छठ पूजा में चढ़ाई जाने वाली सुथनी है, जानिए इसके जबरदस्त फायदे

    यह भी पढ़ेंः- Dengue Cases in Ludhiana: औद्याेगिक नगरी में डेंगू का कहर, 21 नए केस मिले; आंकड़ा 350 तक पहुंचा