Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी से मना करने पर क्लास में छात्रा पर किये तलवार से वार, हालत गंभीर

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Wed, 26 Jul 2017 07:59 PM (IST)

    युवक छात्रा को कई दिनों से परेशान कर रहा था। वह दीवार फांदकर स्कूल में दाखिल हुआ और छात्रा की क्लास में पहुंचकर उसपर हमला किया। तलवार से हमले में छात्रा बुरी तरह घायल है।

    शादी से मना करने पर क्लास में छात्रा पर किये तलवार से वार, हालत गंभीर

    जेएनएन, फरीदकोट। बठिंडा के टैगोर स्कूल में एक सिरफिरे युवक द्वारा तलवार से किए हमले में घायल हुई नौवीं कक्षा की छात्रा की हालात गंभीर, लेकिन स्थिर बनी हुई है। डॉक्टरों के मुताबिक उसके दोनों हाथों मेें गहरी चोट व फ्रेक्चर है। घायल छात्रा सदमे के कारण बात करने की स्थिति में नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को वह मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ऑर्थो वार्ड के बेड नंबर 17 पर गुमसुम बैठी रही। ऑर्थो विभाग के डाक्टर संदीप कुमार का कहना है कि लड़की के दोनों हाथों की कलाई में चोट है। उसका पूरा चेकअप किया जाना बाकी है। इसके बाद ही पता चल पाएगा कि कमर में चोट गहरी है या नहीं।

    यह भी पढ़ें: मोगा में जीएसटी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज, संगरूर में भ...

    वहीं, छात्रा के परिजनों ने हमलावर को कड़ी सजा देने की मांग की है। मां ने कहा, 'मेरी बेटी ने ऐसा क्या कसूर किया था, जिस कारण उसको यह पीड़ा व दर्द सहना पड़ रहा है। नानी का कहना है कि ऐसे सिरफिरे लोगों को कानून सख्त से सख्त सजा दे, ताकि फिर कोई ऐसा दुस्साहस न कर पाए।

    शादी से इंकार करने पर किया था हमला

    गौरतलब है कि मंगलवार को वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था। उसने भरी कक्षा में छात्रा पर तलवार से हमला किया था। आरोपी तलवंडी साबो स्थित लाले वाला रोड निवासी जसवीर सिंह (19 वर्ष) इसी स्कूल में दसवीं का छात्र था। दसवी में फेल होने के बाद उसने स्कूल छोड़ दिया था।

    यह भी पढ़ें: मां गई थी बड़ी बेटी को कॉलेज में दाखिला दिलाने, छोटी के साथ गैंगरेप

    प्रिंसिपल जोगिंदर सिंह के मुताबिक वह पीछे वाली दीवार फांद कर स्कूल में दाखिल हुआ था। वह पिछले 15 दिन से छात्रा को परेशान कर रहा था। एसएचओ जगदीश कुमार ने बताया कि आरोपी छात्रा पर शादी के लिए दवाब बना रहा था। छात्रा के इंकार करने पर उसने हमला कर दिया। उसकी तलाश जारी है।

    comedy show banner
    comedy show banner