BehbalKalan Goli Kand: एसआइटी ने फरीदकाेट अदालत में पेश की स्टेट्स रिपोर्ट, 19 नवंबर को अगली सुनवाई
BehbalKalan Goli Kand बहिबल गोलीकांड केस की सुनवाई जारी है। मामले की जांच कर रही पंजाब पुलिस की एसआइटी ने शनिवार काे केस की स्टेट्स रिपोर्ट पेश की। अब अदालत ने दोनों केसों की अगली सुनवाई 19 नवंबर तय की है।
संवाद सहयोगी, फरीदकोट। BehbalKalan Goli Kand:अतिरिक्त जिला व सेशन जज की अदालत में शनिवार को साल 2015 के बहिबल गोलीकांड व कोटकपूरा गोलीकांड केस की सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान बहिबल गोलीकांड केस की जांच कर रही पंजाब पुलिस की एसआइटी की तरफ से केस की स्टेट्स रिपोर्ट पेश की गई और अदालत ने दोनों केसों की अगली सुनवाई 19 नवंबर तय कर दी।
गोलीकांड की दोनों घटनाओं की एक साथ हाे रही सुनवाई
जानकारी के अनुसार बहिबल गोलीकांड केस में चार्जशीट आरोपिताें में से तत्कालीन एसएचओ बाजाखाना अमरजीत सिंह कुलार, पंकज बांसल व सुहेल सिंह बराड़ हाजिर रहे जबकि बाकी सभी आरोपिताें ने अपनी-अपनी हाजिरी माफ करवाई। कोटकपूरा केस में अभी चार्जशीट ही दाखिल नहीं हुई है। पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय की हिदायतों के बाद गोलीकांड की दोनों घटनाओं की एक साथ सुनवाई चल रही है और पिछली सुनवाई के समय बचाव पक्ष के वकीलों ने इन घटनाओं की जांच संबंधी स्टेट्स रिपोर्ट मंगवाने का आग्रह किया था। इसके बाद सरकार को नोटिस जारी करके स्टेट्स रिपोर्ट तलब की गई थी।
अगली सुनवाई पर हाे सकता है फैसला
सुनवाई के दौरान बहिबल गोलीकांड की जांच कर रही एसआइटी की तरफ से स्टेट्स रिपोर्ट पेश की गई जबकि कोटकपूरा की स्टेट्स रिपोर्ट पहले ही पेश हो चुकी है। सरकारी वकील पंकज तनेजा ने बताया कि जिला अदालत के निर्देश अनुसार बहिबल केस की स्टेट्स रिपोर्ट पेश की गई है और अब अगली सुनवाई 19 नवंबर को होगी।
बरगाड़ी में मिले थे श्री गुरु ग्रंथ साहिब के फटे हुए अंग
गाैरतलब है कि 11 अक्टूबर को कोटकपूरा के साथ लगते गांव बरगाड़ी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के फटे हुए अंग मिलने से माहौल तनावपूर्ण बन गया था। 12 अक्टूबर को सिख संगठनों ने मिलकर कोटकपूरा के मेन चौक में अनिश्चितकालीन धरना लगा दिया था। 14 अक्टूबर तक इस चौक में हजारों की संख्या में संगत एकित्रत हो गई। पुलिस ने बलपूर्वक चौक खाली करवाना शुरू किया जिसमें लाठीचार्ज व गोली भी चलाई गई। इस दाैरान 2 युवकाें की माैत हाे गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।