Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Workshop in Ludhiana: बेहतर टीम के बिना कंपनी की ग्रोथ संभव नहीं, सीआइसीयू व एमएसएमई की वर्कशाप में किया मंथन

    Workshop in Ludhiana लुधियाना में उद्यमियाें के लिए एक 5 दिवसीय वर्कशाप का आयाेजन किया गया। इस दाैरान इंडस्ट्री के एक्सपर्ट की ओर से जानकारियां मुहैया करवाई गई। सेशन के दौरान 30 से अधिक उद्यमियों ने भाग लिया।

    By Munish SharmaEdited By: Vipin KumarUpdated: Sat, 15 Oct 2022 04:06 PM (IST)
    Hero Image
    शनिवार काे इंडस्ट्री के लिए एक 5 दिवसीय मैनेजेरियल सेशन का आयोजन। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, लुधियाना। Workshop in Ludhiana: चेंबर आफ इंडस्ट्रीयल एवं कमर्शियल अंडरटेकिंग (CICU) की ओर से एमएसएमई संग मिलकर शनिवार काे इंडस्ट्री के लिए एक 5 दिवसीय मैनेजेरियल सेशन का आयोजन किया। इस सेशन के जयेए कारोबारियों को टीम बिल्डिंग को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई। ताकि अच्छी टीम के निर्माण के साथ कंपनी को तरक्की की राह पर ले जाया जा सके।इसको लेकर एसोसिएशन की ओर से समय समय पर एक्टीविटी आयोजित की जाती है। ताकि पंजाब की इंडस्ट्री को ग्रोथ के रास्ते पर ले जाया जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    30 से अधिक उद्यमियों और प्रोफेशनल ने लिया हिस्सा

    5 दिवसीय वर्कशाप में इंडस्ट्री के एक्सपर्ट की ओर से जानकारियां मुहैया करवाई गई। सेशन के दौरान 30 से अधिक उद्यमियों और प्रोफेशनल ने भाग लिया। प्रधान उपकार सिंह आहुजा ने कहा कि अच्छी टीम के निर्माण के बिना किसी भी कंपनी की ग्रोथ संभव नहीं है। इसके लिए हमें टीम को एकजुट करने के साथ साथ टीम भावना को पैदा करना होगा। इसके साथ ही हर किसी के कंपनी में रोल को लेकर भी तैयारी करनी होगी।

    प्रोडक्टीविटी के साथ प्राफिटिबिल्टी पर भी फोकस

    इसके जरिये प्रोडक्टीविटी के साथ साथ प्राफिटिबिल्टी पर फोकस किया जा सकता है। एमएसएमई के सहायक डायरेक्टर कुंदन लाल और वजीर सिंह ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और एमएसएमई की ओर से इंडस्ट्री की ग्रोथ के लिए किए जा रहे कार्यो और विभिन्न स्कीमों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। सीआइसीयू के डायरेक्टर ट्रेनिंग एनके गुप्ता ने पावर प्वाइंट प्रेंजेंटेशन के जरिये विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान सतिंदर जीत सिंह, जीएस ढिल्लों ने भी विचार प्रकट किए। इससे पहले भी सीआइसीयू कई बार वर्कशाप का आयाेजन कर चुका है।

    यह भी पढ़ें-Ludhiana Travel Alert: हजाराें लाेगाें काे बड़ी राहत, मल्हार रोड कट खुला; सीधे आरती चौक पहुंचेगा ट्रैफिक

    यह भी पढ़ें-Verka Milk Price Hike: फेस्टिवल सीजन में महंगाई की मार, 2 रुपए प्रति लीटर बढ़े दूध के दाम; देखें नए रेट