Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: फरीदकाेट में मरणव्रत पर बैठे किसान नेता जगजीत डल्लेवाला की हालत बिगड़ी, हार्ट अटैक का खतरा

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Mon, 21 Nov 2022 02:14 PM (IST)

    Punjab News पंजाब के फरीदकाेट में धरने पर बैठे एक किसान नेता की तबीयत बिगड़ गई है। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाला की साेमवार काे तीसरे दिन सेहत बिगड़ने से प्रशासन में हड़कंप मच गया। शुगर लेवल कम हाेने से जगजीत काे अटैक का खतरा है।

    Hero Image
    Punjab News: मरणव्रत पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाला की सेहत बिगड़ी। (जागरण)

    आनलाइन डेस्क, फरीदकोट। Punjab News: टहिना टी प्वाइंट पर अपनी मांगों को लेकर किसानों द्वारा किए गए हाईवे जाम के पश्चात मरणव्रत पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाला का साेमवार काे तीसरे दिन स्वास्थ्य बिगड़ गया है। हालांकि उन्हें मनाने एडीसी राजपाल सिंह व एसएसपी राजपाल सिंह संधू सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे लेकिन उन्होंने अपना इलाज करवाने से मना कर दिया तथा मांगे लागू होने तक मरणव्रत और संघर्ष जारी रखने की बात की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उल्लेखनीय है कि किसान यूनियनों द्वारा अपनी मांगें जो सरकार ने मान ली थीं को लागू करने के लिए स्थानीय टहिना टी प्वाइंट सहित पंजाब भर में 6 स्थानों पर धरना व हाईवे जाम कर दिया था, जो अभी तक जारी है। इसी बीच शनिवार को किसान यूनियन के प्रांतीय नेता जगजीत सिंह डल्लेवाला मरणव्रत पर बैठ गए थे। डाक्टराें के मुताबिक उनका शुगर का लेवल कम हो गया है, जिसके चलते अटैक होने का खतरा है। ऐसे में डाक्टरों ने उन्हें अस्पताल में दाखिल होने की सलाह दी थी। लेकिन उन्होंने स्पष्ट इनकार कर दिया तथा किसी भी तरह का उपचार करवाने से मना कर दिया।

    सीएम भगवंत मान अपने बयान को लेकर माफी मांगे

    इस दौरान जगजीत सिंह डल्लेवाला ने कहा कि आंदोलनों में यह उतार चढ़ाव आते रहते हैं। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से भी उन्हें मनाने की जगह सरकार को मनाने की अपील की है। ताकि किसानों की मानी गई मांगें लागू हो सकें। उन्होंने कहा कि संघर्ष मांगे लागू होने तक जारी रहेगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि सीएम भगवंत मान अपने बयान को लेकर माफी मांगे। क्योंकि किसान बिना किसी कारण ही धरने पर नहीं बैठे। सरकार उनकी मानी गई मांगों को लागू कर दे तो किसान भी धरना समाप्त कर देंगे।

    यह भी पढ़ें-Punjab Industry: आखिर ​​​प्रतिस्पर्धा का मुकाबला क्याें नहीं कर पा रही पंजाब की इंडस्ट्री, जानिए कारण

    यह भी पढ़ें-Punjab Weather Update: पंजाब में ठंड का टॉर्चर शुरू, जालंधर में सीजन में पहली बार पारा 5.9 डिग्री पर आया