पंजाब में क्यों चलाया गया ऑपरेशन सतर्क? चप्पे-चप्पे पर तैनात किए गए थे पुलिस जवान; पूरी रात चली सख्त चेकिंग
पंजाब (Punjab) पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए ऑपरेशन सतर्क (Operation Satark) शुरू किया है। बता दें कि इस ऑप ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, फरीदकोट। Punjab News: पुलिस ने शुक्रवार देर सायं पंजाब में ‘ऑपरेशन सतर्क’ शुरू किया है। इसके अंतर्गत डीजीपी गौरव यादव की अगुआई में पुलिस के सभी अधिकारी सड़कों पर उतरे और विशेष नाकाबंदी कर हर आने जाने वाले की जांच कर रहे हैं।
सुबह चार बजे तक जारी रहा ऑपरेशन
यह ऑपरेशन सुबह चार बजे तक जारी रहेगा। ऑपरेशन सतर्क के दौरान डीजीपी गौरव यादव ने जालंधर में अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ शहर के विभिन्न इलाकों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों की ओर से की गई नाकाबंदी का भी जायजा लिया।
यह भी पढ़ें- Punjab: चंडीगढ़-जीरकपुर बॉर्डर पर देर रात चली गोलियां, दो युवक घायल
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों ही जालंधर में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड फेंकने की घटना हुई है। इससे पूर्व, जालंधर में ही यूट्यूबर के घर भी ग्रेनेड फेंक जा चुका है।
फरीदकोट में 200 जवान तैनात रहे
डीजीपी गौरव यादव के दिशा-निर्देशों के तहत पंजाब में कानून व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरे प्रदेश में शुरू किए गए नाइट डोमिनेशन ऑपरेशन सतर्क के तहत फरीदकोट में भी गत रात्रि आईजी गुरदयाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। इस अवसर पर एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन भी मौजूद थीं।
फरीदकोट जिले में यह ऑपरेशन की एसपी (जांच) संदीप कुमार एवं एसपी (स्थानीय) मनविंदरबीर सिंह की देखरेख में चलाया गया। इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों और थाने के मुख्य अधिकारी समेत करीब 200 जवान तैनात रहे।
यह चेकिंग गत रात्रि 10 बजे से सुबह प्रातः 4 बजे तक नाकाबंदी करके की गई। इस दौरान रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों और पैट्रोलिंग टीमों की जांच की गई। इस दौरान किसी भी तरह की आंतरिक और बाहरी आवाजाही के लिए अंतर-जिला नाके भी लगाए गए। जिसके तहत जिले में 12 नाकाबंदी प्वाइंट बनाए गए। इस दौरान उन्होंने वाहनों की चेकिंग की और पेस ऐप और वाहन ऐप की मदद से चेकिंग को और पुख्ता किया।
बुरे तत्वों की आवाजाही पर रोक के लिए चलाया अभियान
इस दौरान फरीदकोट, कोटकपूरा और जैतो के बस स्टैंडों और रेलवे स्टेशनों पर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। पार्किंग में खड़े वाहनों की भी जांच की गई। विशेषकर वे वाहन जो लंबे समय से यहां खड़े थे।
इस बीच पंजाब के आईपीएस आईजी श्री गुरदयाल सिंह ने व्यक्तिगत रूप से चौकियों का दौरा किया और अधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान नाकों का निरीक्षण कर अधिकारियों व जवानों का हौसला बढ़ाया गया तथा भविष्य में बेहतर व्यवस्था के निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि यह अभियान पूरे पंजाब में चल रहा है। यह ऑपरेशन बुरे तत्वों की आवाजाही को पूरी तरह से रोकने के लिए किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस नशे को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।