Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: सब इंस्पेक्टर हत्या मामले में अब तक 18 आरोपी गिरफ्तार, शनिवार को होगा अंतिम संस्कार; DGP देंगे श्रद्धांजलि

    Updated: Fri, 11 Apr 2025 05:43 PM (IST)

    तरनतारन के कोट मोहम्मद खान गांव में दो गुटों के झगड़े को शांत कराने गई पुलिस टीम पर हमला हुआ जिसमें सब इंस्पेक्टर चरनजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोइंदवाल साहिब पुलिस ने इस मामले में 11 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कुल 18 आरोपियों को अदालत ने चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। भिखीविंड में सब इंस्पेक्टर का अंतिम संस्कार होगा।

    Hero Image
    सब इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह का शनिवार को होगा अंतिम संस्कार। फोटो जागऱण

    धर्मबीर सिंह मल्हार, तरनतारन। दो गुटों के विवाद को सुलझाने के लिए गांव कोट मोहम्मद खान में पहुंची पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया गया था। जिस दौरान गोली मारकर सब इंस्पेक्टर चरनजीत सिंह की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में थाना गोइंदवाल साहिब की पुलिस ने 11 और आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को खडूर साहिब की जेएमआईसी राजदीप सिंह मान की अदालत में चार महिलाओं समेत कुल 18 आरोपितों को पेश किया गया। अदालत ने आरोपितों को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। बाकी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है।

    70 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

    फिरोजपुर रेंज के डीआईजी हरमनबीर सिंह गिल ने बताया कि गांव कोट मोहम्मद खान के सरपंच कुलदीप सिंह व अर्शदीप सिंह के बीच हुए झगड़े को सुलझाते समय सब इंस्पेक्टर चरनजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जबकि एक एएसआई जसबीर सिंह घायल हो गया।

    पुलिस ने कार्रवाई कर करीब 70 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। दो दिन की छापेमारी के दौरान पुलिस 18 आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफल रही। इन आरोपितों को खडूर साहिब की जेएमआईसी राजदीप सिंह मान की अदालत में पेश किया गया।

    आरोपितों में चार महिलाएं अमृतपाल कौर, रजवंत कौर, वीर कौर, मंजीत कौर के अलावा वस्सन सिंह, मनजिंदर सिंह, अमृतपाल सिंह, महावीर सिंह, आकाशदीप सिंह, हरदेव सिंह, बलदेव सिंह, सरपंच कुलदीप सिंह, अर्शदीप सिंह, हरपाल सिंह सभी निवासी गांव कोट मोहम्मद खान के अलावा जोरावर सिंह निवासी श्री चंद्र कालोनी तरनतारन, पलविंदर सिंह निवासी गांव पिद्दी, राजनदीप सिंह बिल्लू व गुरसेवक सिंह निवासी गांव चक्क महर शामिल हैं।

    डीजीपी करेंगे शिरकत

    शनिवार को जिला अस्पताल तरनतारन के तीन डॉक्टरों के पैनल द्वारा सब इंस्पेक्टर चरनजीत सिंह का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद सब इंस्पेक्टर चरनजीत सिंह का सरकारी सम्मान के साथ अंतिम संस्कार भिखीविंड में किया जाएगा।

    पंजाब के डीजीपी गौरव यादव अंतिम संस्कार में शिरकत करते हुए सब इंस्पेक्टर चरनजीत सिंह को अंतिम विदायगी देंगे। साथ ही परिवार को एक्सग्रेशिया के तौर पर सरकारी द्वारा जारी ग्रांट का चैक भी सौंपेंगे।

    यह भी पढ़ें- Punjab News: सब इंस्पेक्टर की हत्या मामले में एक्शन में पुलिस, सरपंच सहित सात गिरफ्तार; 2 करोड़ मुआवजे का एलान