Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: सब इंस्पेक्टर की हत्या मामले में एक्शन में पुलिस, सरपंच सहित सात गिरफ्तार; 2 करोड़ मुआवजे का एलान

    Updated: Thu, 10 Apr 2025 09:57 PM (IST)

    तरनतारन के खडूर साहिब विधानसभा क्षेत्र के कोट मोहम्मद खां गांव में दो गुटों के बीच हुए विवाद में सब इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में सरपंच सहित सात आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है और 70 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पीड़ित परिवार को दो करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

    Hero Image
    मृतक सब इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह का फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, तरनतारन। विधानसभा हलका खडूर साहिब के गांव कोट मोहम्मद खां में दो गुटों के विवाद को निपटाने गए सब इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह को गोली मार कर हत्या करने के मामले में सरपंच सहित सात आरोपितों को गिरफ्तार कर 70 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जांच के लिए एसपी (आई) अजयराज सिंह की अगुआई में एसआईटी भी बना दी गई है। गिरफ्तार किए आरोपियों सरपंच कुलदीप सिंह, अर्शप्रीत सिंह कालू, हरपाल सिंह, राजनदीप सिंह बिल्लू, गुरसेवक सिंह पलविंदर सिंह व जोरावर सिंह को शुक्रवार को अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा।

    दो करोड़ मुआवजे का एलान

    उधर, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जान गंवाने वाले सब इंस्पेक्टर के परिवार को दो करोड़ की एक्सग्रेशिया ग्रांट देने की घोषणा की है। डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पर पोस्ट डाल कर कहा कि एक करोड़ की ग्रांट प्रदेश सरकार देगी और एक करोड़ का भुगतान पुलिस भलाई बीमा योजना के तहत एचडीएफसी बैंक करेगी।

    स्बा भिखीविंड में निवासी सब इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह इस समय थाना गोइंदवाल साहिब के एडिशनल एसएचओ थे। पुलिस की जांच में सामने आया कि गांव कोट मोहम्मद खां के सरपंच कुलदीप सिंह व अर्शप्रीत सिंह कालू का गुट 20 दिन से आमने-सामने हो रहा था।

    बुधवार रात को पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर गांव कोट मोहम्मद खां निवासी जशनप्रीत सिंह व सोनूप्रीत कौर ने शिकायत देकर बताया कि दोनों गुट विवाद करते हुए गोलियां चला रहे हैं।

    इसके बाद एएसआई जसबीर सिंह, डीएसपी अतुल सोनी और सब इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह मौके पर पहुंचे और देखा सरपंच कुलदीप सिंह और दूसरे गुट के अर्शप्रीत सिंह कालू गुंडागर्दी कर रहे थे।

    'थानेदार को मारो गोली...'

    दर्ज की गई एफआईआर के मुताबिक विवाद के दौरान सरपंच गुट ने पत्थरबाजी की, जिसमें एएसआई जसबीर सिंह की बाजू टूट गई। यही नहीं, सरपंच ने कहा कि पुलिसकर्मियों का लिहाज न किया जाए और इनके हथियार छीनकर इन्हीं पर चला दिए जाएं।

    इसके बाद सरपंच के साथी गुरसेवक व पलविंदर सिंह ने हेड कांस्टेबल मंदीप सिंह को पकड़ा और राजनदीप सिंह बिल्लू ने उसकी लाइसेंसी पिस्टल छीन कर गोलियां चलानी शुरू कर दी। सब इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह आगे बढ़े तो सरपंच ने कहा कि अब देखते क्या हो थानेदार को गोली मार दो।

    यह सुनते ही बिल्लू ने चरणजीत सिंह के पेट में मारी। यही नहीं, करीब 70 लोगों की भीड़ पुलिस पार्टी पर टूट पड़ी और लाठियों से हमला कर दिया। डीएसपी के कहने पर बचाव के लिए पुलिसकर्मियों ने हवाई फायर किए तो आरोपित फरार हो गए।

    डीएसपी सोनी ने कहा कि पुलिस ने हालात संभालने की कोशिश की थी लेकिन हमलावरों की संख्या ज्यादा थी। फिरोजपुर रेंज के डीआईजी हरमनबीर सिंह गिल ने बताया कि एसपी (आई) अजयराज सिंह की अगुआई में कार्रवाई की जा रही है। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

    कनाडा से लौटेगा बेटा, अंतिम संस्कार

    गोली लगने से जान गंवाने वाले सब इंस्पेक्टर चरनजीत सिंह की दोनों बेटियां हाल ही में विदेश से लौटी हैं। बेटा शुक्रवार रात कनाडा से लौटेगा। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम होगा।

    साले गगनदीप सिंह ने मांग की कि आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। पूर्व उप राष्ट्रपति श्री कृष्ण कांत के पैतृक गांव कोट मोहम्मद खां में पहली बार ऐसी घटना हुई, जिसने ग्रामीणों को शर्मसार कर दिया है।

    विपक्षी दलों ने दैनिक जागरण की खबर शेयर कर कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल उधर, विभिन्न विपक्षी दलों ने दैनिक जागरण में प्रकाशित खबर को इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर पंजाब में बढ़ रही गुंडागर्दी के लिए मान सरकार को घेरा और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया। भगवंत मान को विफल मुख्यमंत्री बताया है।

    केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सरपंच व समर्थकों ने डीएसपी व थाना प्रभारी की मौजूदगी में सब इंस्पेक्टर की हत्या करने की घटना ने पूरे सिस्टम पर सवाल उठाए हैं। घटना के दौरान पुलिस अधिकारियों का मूक दर्शक बने रहना कानून व्यवस्था की नाकामी को दर्शाता है।

    यह भी पढ़ें- पंजाब में डॉक्टर पति किसी और महिला से बनाता था संबंध, एक दिन पत्नी ने बनाया प्लान; फिर ऐसे पकड़ा रंगे हाथ