Punjab: चंडीगढ़-जीरकपुर बॉर्डर पर देर रात चली गोलियां, दो युवक घायल
चंडीगढ़ और जीरकपुर के बॉर्डर पर बीती रात फायरिंग की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। देर रात दो गाड़ियों के बीच शुरू हुई मामूली बहस ने देखते ही देखते हिंसक झड़प का रूप ले लिया जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से एक का नाम जीरकपुर के वीआइपी रोड निवासी संजू बताया जा रहा है।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। चंडीगढ़ और जीरकपुर के बॉर्डर पर बीती रात फायरिंग की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। देर रात दो गाड़ियों के बीच शुरू हुई मामूली बहस ने देखते ही देखते हिंसक झड़प का रूप ले लिया, जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से एक का नाम जीरकपुर के वीआइपी रोड निवासी संजू बताया जा रहा है।
बहस के बाद हो गई लड़ाई
राहगीर के मुताबिक दोनों गाड़ियों एक जिप्सी और दूसरी सैंट्रो कार में दो से तीन युवक सवार थे। जीरकपुर से कुछ किलोमीटर पहले दोनों वाहनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई, जो चंडीगढ़ बॉर्डर तक आते-आते रंजिश में बदल गई। गाड़ियां जैसे ही रुकीं, दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक और गाली-गलौच शुरू हो गई।
इसी दौरान जिप्सी सवार युवकों ने फायरिंग कर दी, जबकि सैंट्रो सवार युवकों ने पथराव कर जवाब दिया। घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें तुरंत सेक्टर-32 के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
पुलिस को दो जिंदा कारतूसों के खोखे भी मिले
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चंडीगढ़ पुलिस के डीएसपी साउथ जसविंदर सिंह, सेक्टर 31 थाना प्रभारी राजीव कुमार, हलोमाजरा चौकी इंचार्ज गुरविंदर सिंह और जीरकपुर थाना प्रभारी समेत पंजाब पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। मौके से पुलिस को दो जिंदा कारतूसों के खोखे भी मिले हैं।
फिलहाल पुलिस मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी रंजिश से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस ने सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है
मामले को लेकर डीएसपी जसविंदर सिंह का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।