Faridkot: किशोरी को घर से बहाने से ले गई पड़ोसन, पांच दिन तक करवाया देह व्यापार; दो महिलाओं सहित चार पर केस
फरीदकोट में किशोरी को घर से बहाने से पड़ोसन ले गई और पांच दिन तक दुष्कर्म व देह व्यापार करवाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दो महिलाओं सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। आरोपित महिला उसे राखी बांधने के लिए बहाने से ले गई थी।
फरीदकोट, जागरण संवाददाता: थाना सिटी कोटकपूरा की पुलिस ने एक किशोरी को घर से ले जाकर पांच दिन तक उसके साथ दुष्कर्म करने तथा उससे देह व्यापार करवाने के आरोप में दो महिलाओं सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
16 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई कि वह चार बहन-भाई हैं और उसके पिता मेहनत-मजदूरी करके जीवनयापन करते हैं। 30 अगस्त को उनके पड़ोस में रहने वाली प्रीत कौर ने उससे कहा कि उसे फरीदकोट राखी बांधने के लिए जाना है और शाम को लौट आएंगे।
वह उसके साथ चली गई, प्रीत कौर उसे पहले फरीदकोट और फिर वहां यह कह कर मोगा ले गई कि वह वहां पर काम करती है। प्रीत कौर पहले उसे एक सैलून में ले गई और वहां एक लड़के को मिली और उसके पश्चात उसे एक होटल में ले गई। वहां प्रीत कौर ने उसे एक कमरे में बिठा दिया और स्वयं दूसरे कमरे में चली गई।
यह भी पढ़ें:- Haryana News: खुद को हिंदू बता कर ली युवती से शादी, दस्तावेजों में खुली पोल; पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपित
युवक ने बाजू पर टीका लगाया
वहां आकाशदीप नामक युवक आया और उसने उसकी बाजू पर एक टीका लगाया। जब उसे होश नहीं रहा तो सिगरेट व शराब भी पिलाई और उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। जब उसने शोर मचाया तो उसे थप्पड़ मारे। इसके पश्चात एक सन्नी नाम का युवक आया और उसने भी उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और दोनों उसके साथ ही सो गए। सुबह प्रीत कौर उसे एक मकान में ले गई जहां वह किराये पर रहती थी।
इसके उपरांत आकाशदीप नामक युवक उसे अमृतसर में एक होटल में भी लेकर गया और मोगा होटल में भी उसे रखा। वहां उससे देह व्यापार करवाया गया और प्रीत कौर ने लोगों से पैसे लिए। इस दौरान संदीप कौर नामक महिला भी प्रीत कौर के साथ वहां रहती थी और उसे कहीं जाने नहीं देती थी।
परिवार ने दर्ज करवाई शिकायत
तीन सितंबर को जब मोगा बस अड्डे पर वह उसे अपने साथ लेकर जा रही थी। वह जूस पीने लगी और उसने मौके का फायदा उठाकर आटो में बैठकर वहां से भाग गई और अपनी बुआ के पास पहुंचकर उसे पूरी व्यथा बताई। इसके पश्चात उसके स्वजन वहां पहुंचे और उसे वापस लेकर आए। परिवार ने पुलिस को बुधवार को शिकायत दर्ज करवाई है।
पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की कार्रवाई
इस मामले में पुलिस ने प्रीत कौर पत्नी राजा सिंह, मोगा जिले के गांव कोट ईसे खां निवासी संदीप कौर पत्नी रविंदर सिंह, आकाशदीप सिंह पुत्र सुखदेव सिंह तथा मोगा जिले के गांव बुध सिंह वाला निवासी संदीप सिंह उर्फ सन्नी पुत्र पाल सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।