Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: करनाल के इंद्री में प्रेमी जोड़े का घर से किया अपहरण, पुलिस जांच में जुटी

    हरियाणा के करनाल में स्थित इंद्री के वार्ड-12 से एक प्रेमी जोड़े के अपहरण का मामला सामने आया है। पुलिस ने अंबाला निवासी और लड़के की मां की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक युवक-युवती ने हाल ही में शादी की थी। बाद में दोनों इंद्री में आ गए।

    By Jagran NewsEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Sat, 02 Sep 2023 04:44 PM (IST)
    Hero Image
    करनाल के इंद्री में प्रेमी जोड़े का किया अपहरण (फाइल फोटो)

    इंद्री, संवाद सहयोगी। Karnal News करनाल के इंद्री में वार्ड-12 से प्रेमी जोड़े के एक अपहरण (Abduction of Lovers) का मामला सामने आया है। पुलिस ने अंबाला निवासी युवक की मां की शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक युवक-युवती ने एक मंदिर में शादी की थी जिसके बाद वे इंद्री में एक रिश्तेदारी में आ गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    31 अगस्त को की थी शादी

    अंबाला निवासी और शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके लडके ने एक लडकी के साथ 31 अगस्त को करनाल के एक मन्दिर मे शादी की थी और शादी करने के बाद वो अपनी मासी के घर इंद्री आ गए। उनके इन्द्री आने के 20 मिनट बाद लडकी के परिवार वाले उसकी बहन के घर आए और उन दोनों के साथ मारपीट करके उन्हें उठाकर ले गए, जो की उन्हें नहीं पता लगा।

    प्रेमी जोड़े की जान को खतरा

    शिकायतकर्ता ने बताया कि उन दोनों की जान का खतरा है। इसके साथ ही उन्हें यह भी खतरा है कि कहीं लडक़ी के स्वजनों ने उन्हें जान से न मार दिया हो। एसएचओ कृष्ण कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।