Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदकोट में जमीनी विवाद बना मौत का कारण, बहन और जीजा को उतारा मौत के घाट, कमरे में लहूलुहान हालत में मिले शव

    Updated: Fri, 28 Mar 2025 12:21 PM (IST)

    फरीदकोट के गांव कानियांवाली में पिता की पुश्तैनी जमीन को लेकर हुए विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। एक युवक ने अपनी बहन और जीजा को तेजधार हथियारों से काटकर मौत के घाट उतार दिया। दोनों के शव कमरे में लहूलुहान हालत में मिले।पुलिस ने केस दर्ज करने की कार्रवाई शुरू करते हुए घटना के बाद मौके से फरार हुए आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।

    Hero Image
    घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच करती पुलिस

    जागरण संवाददाता, फरीदकोट। फरीदकोट के गांव कानियांवाली में बीमार चल रहे पिता की पुश्तैनी जमीन जायदाद के विवाद में एक युवक ने अपनी बहन व बहनोई को तेजधार हथियारों से काट डाला जिसके कारण दोनों की ही मौके पर मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले में पुलिस ने थाना सादिक में केस दर्ज करने की कार्रवाई शुरू करते हुए घटना के बाद मौके से फरार हुए आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।

    जायदाद को लकर चल रहा था विवाद 

    जानकारी के अनुसार गांव कानियांवाली में गमदुर सिंह के बेटे अर्शप्रीत सिंह और मोगा में विवाहित बेटी हरप्रीत कौर के बीच पिता की पुश्तैनी जमीन जायदाद को लेकर विवाद चल रहा था और बताया जा रहा है बहन हरप्रीत कौर द्वारा जमीन में हिस्से की मांग की जा रही थी।

    इन दिनों गमदूर सिंह खुद गंभीर रूप से बीमार होने की वजह से बिस्तर पर है। उनकी सेवा करने के लिए हरप्रीत कौर अपने पति रेशम सिंह के साथ मोगा से अपने मायके गांव में आई हुई थी।

    रात को दोनों भाई-बहन के बीच हुई थी बहस

    दोनों भाई-बहन के बीच वीरवार रात एक बार फिर जमीन जायदाद को लेकर कहासुनी हुई थी जिसके बाद शुक्रवार सुबह अर्शप्रीत सिंह ने तेजधार हथियारों से वार करते हुए कमरे में सो रही अपनी बहन हरप्रीत कौर और उसके पति रेशम सिंह की हत्या कर दी।

    यह भी पढ़ें- पांच वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म, हत्या कर बेड बॉक्स में डाला शव; अदालत ने दी फांसी की सजा

    इस घटना की जानकारी मिलने के बाद फरीदकोट के एसपी जसमीत सिंह, डीएसपी त्रिलोचन सिंह, थाना सादिक के एसएचओ नवदीप सिंह समेत आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच का काम शुरू किया।

    बताया जा रहा है कि गमदूर सिंह के पास करीब 8 एकड़ जमीन है और अर्शप्रीत सिंह को आशंका थी कि उसके पिता जमीन का हिस्सा उसकी बहन हरप्रीत कौर के नाम करवा सकते हैं और इसके कारण ही उसने अपनी बहन और बहनोई की हत्या कर डाली।

    पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की

    इस मामले में एसपी जसमीत सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की है। प्राथमिक पड़ताल में सामने आया है कि परिवार में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी और घटना के बाद मौके से फरार हुए आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- Punjab Encounter: बरनाला में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़, 10-11 राउंड हुई फायरिंग; दो बदमाश दबोचे