Punjab Encounter: बरनाला में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़, 10-11 राउंड हुई फायरिंग; दो बदमाश दबोचे
पंजाब (Punjab Crime) में नशा तस्करों और गैंगस्टरों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। इस बीच आज सुबह बरनाला में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ में एक गैंगस्टर और नशा तस्कर घायल हो गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से हथियार प्रतिबंधित गोलियां और अन्य ड्रग्स भी बरामद की है। घायल गैंगस्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हेमंत राजू, बरनाला। पंजाब (Punjab News) के बरनाला में आज सुबह यानी शुक्रवार को पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में एक गैंगस्टर और नशा तस्कर घायल हो गया है।
पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से हथियार, प्रतिबंधित गोलियां और अन्य ड्रग्स भी बरामद की है।
पुलिस को देखते ही आरोपियों ने कर दी फायरिंग
दरअसल, एक काले रंग की वर्ना गाड़ी मानसा रोड की तरफ से आ रही थी। जब यह धौला ट्राइडेंट फैक्ट्री के पास पहुंची तो बरनाला से सीआईए स्टाफ की टीम ने वहां नाकाबंदी की हुई थी। जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने बरनाला पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें- गैंगस्टरों से खतरे की शिकायत पर कितनी FIR हुई दर्ज? हाई कोर्ट ने पंजाब सरकार से मांगा ब्योरा
जब बरनाला पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो उनमें से एक गैंगस्टर और स्मगलर वीरभद्र सिंह घायल हो गया और उसके दूसरे साथी केवल को बरनाला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों के पास से बरामद हुआ ये सामान
उनके पास से एक पिस्तौल और एक रिवॉल्वर बरामद किया गया है। पुलिस ने वर्ना गाड़ी से प्रतिबंधित गोलियां और अन्य ड्रग्स भी बरामद कीं। घायल गैंगस्टर व स्मगलर वीरभद्र को इलाज के लिए सिविल अस्पताल बरनाला में भर्ती कराया गया है।
एसएसपी मोहम्मद सरफराज आलम भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। सीआईए प्रभारी इंस्पेक्टर बलजीत सिंह ने बताया कि गैंगस्टरों की ओर से 10-11 फायरिंग हुई थी।
मैपिंग करके नशे की सप्लाई के स्रोत तक पहुंचेगी पुलिस: डीजीपी
पंजाब पुलिस अब राज्य में बड़े ड्रग सप्लायरों सहित बड़ी मछलियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई कर रही है ताकि राज्य में नशे को पूरी तरह से खत्म किया जा सके। यह जानकारी डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने वीरवार को दी। इस दौरान आईजी मुख्यालय डॉ. सुखचैन सिंह गिल भी मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि पुलिस मैपिंग करके नशे की सप्लाई के स्रोत तक पहुंचेगी। सभी पुलिस आयुक्तों, एसएसपी को व्यक्तिगत रूप से मैपिंग अभ्यास की निगरानी करने के लिए अधिकृत किया गया है, ताकि अपने-अपने क्षेत्रों में नशे की आपूर्ति करने वालों का विवरण तैयार किया जा सके।
डीजीपी ने बताया कि ग्राम रक्षा समितियों (वीडीसी) की सफलता से प्रेरणा लेते हुए पुलिस अब ड्रग्स के खिलाफ शहरी क्षेत्रों में मोहल्ला समितियों का गठन करने जा रही है।
यह भी पढ़ें- नशे के आरोपियों को बरी रखने का फैसला हाई कोर्ट ने रखा बरकरार, जज साहब ने दिया यह तर्क
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।