Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पैसा, विदेशों में नौकरी और नशे की सामग्री...' तो पंजाब के युवाओं को ऐसे बहलाकर धमाके करवा रहे आतंकवादी

    Updated: Mon, 23 Dec 2024 07:13 PM (IST)

    पंजाब में आतंकी गतिविधियों में युवाओं की संलिप्तता चिंता का विषय है। नशे की लत और बेरोजगारी से जूझ रहे युवाओं को विदेश में नौकरी और पैसे का लालच देकर आतंकवादी अपने मंसूबों को अंजाम दे रहे हैं। हाल ही में पकड़े गए गिरोह के खुलासे से इस नेटवर्क का पता चला है। पंजाब पुलिस युवाओं को जागरूक करने के लिए अभियान चला रही है।

    Hero Image
    नशे और बेरोजगारी से जूझ रहे युवाओं को अपना निशाना बना रहे विदेश बैठे आतंकवादी।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब में एक महीने में आठ से ज्यादा पुलिस थानों और चौकियों में आइईडी लगाने और धमाके करवाने की घटनाओं में पुलिस जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।

    आतंकी पंजाब में नशेड़ी युवकों को विदेश में सेंटल करने, पैसे व नशे का लालच दे रहे है। युवा इस लालच में आकर के बदले में आतंकवादियों के हथियारों और विस्फोटक पदार्थों को हैंडलरों तक पहुंचाने व धमाकों को अंजाम देने का काम कर रहे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैसे और विदेश में नौकरी का देते हैं लालच

    बीते साल से अब तक आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के लिए कई युवकों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें अधिकांश नशेड़ी, बेरोजगार थे और उन्हें हैंडलर्स ने अपने काम के बदले पैसे देने या विदेश में नौकरी दिलाने का वादा किया था।

    विदेशों में बैठे हैंडलर अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर समेत कई जिलों के बॉर्डर क्षेत्र में स्थानीय युवाओं को अपने साथ जोड़ रहे हैं। पंजाब पुलिस ने हाल ही में एक गिरोह के दो लोगों को पकड़ा था। पूछताछ में उन्होंने इस नेटवर्क का खुलासा किया।

    यह भी पढ़ें- Pilibhit Encounter: आतंकी गुरविंदर सिंह पर दर्ज थे कई मामले, माता-पिता ने लिया था गोद; पढ़ें पूरी क्राइम कुंडली

    गुरविंदर सिंह को दुबई में नौकरी का दिया था झांसा 

    पंजाब पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह सिलसिला पिछले तीन-चार साल से चल रहा है। लेकिन अब एकाएक बहुत बढ़ गया है। उन्होंने बताया कि 2022 में पठानकोट ग्रेनेड विस्फोट में एसबीएस नगर पुलिस की ओर पहचाने गए 6 संदिग्धों में पाकिस्तान स्थित अंतरराष्ट्रीय युवा सिख महासंघ (आईवाईएसएफ) के प्रमुख लखबीर सिंह रोडे भी शामिल था।

    वह इस घटना का मास्टरमाइंड था। इस मामले में गिरफ्तार किए गए चार अन्य गरीब परिवारों से आते हैं। इन संदिग्धों से पूछताछ के दौरान पता चला कि गुरदासपुर के खरल गांव के 30 वर्षीय गुरविंदर सिंह को दुबई में नौकरी देने का झांसा दिया गया था।

    गरीब युवकों को बनाया जाता है निशाना

    इसी तरह सीआईए थाने के मामले में लुधियाना के कुलदीप कुमार उर्फ सनी के अलावा मॉड्यूल के बाकी सदस्य सामान्य युवक थे, जिन्हें पिछले साल 7 नवंबर को एसबीएस नगर में ग्रेनेड हमले को अंजाम देने के लिए तैयार किया गया था।

    जांच में पाया गया कि सनी ने व्यक्तिगत संबंधों या दूर की दोस्ती का इस्तेमाल करके स्थानीय युवाओं को फुसलाया और उनकी भूमिका के अनुसार, पैसे आवंटित किए थे। जांच में सामने आया था कि ये सब खालिस्तान के बारे में ज्यादा नहीं जानते थे। सनी को 15 हजार से 1 लाख रुपये तक देने का लालच दिया गया था।

    ज्यादातर युवा नशेड़ी और बेरोजगार

    एक 19 वर्षीय रमन कुमार नशे का आदी था, उसे आतंकी मॉड्यूल में शामिल होने के लिए मात्र 12 हजार रुपये ही दिए गए थे। कांउटर इंटेलिजेंस के अधिकारियों के मुताबिक, अब तक की जांच में यह सामने आया है कि ज्यादातर युवा नशेड़ी व बेरोजगार है।

    हालांकि,  युवा इस तरह के मामलों में न फंसे इसको लेकर पंजाब पुलिस की ओर से हर जिलों व सीमावर्ती जिलोंं में जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- आखिर कैसे शुरू हुआ दिलजीत और एपी ढिल्लों के बीच विवाद? बादशाह की भी हुई एंट्री; कहा- 'मत करो हमारे जैसी गलती'

    comedy show banner
    comedy show banner