Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आखिर कैसे शुरू हुआ दिलजीत और एपी ढिल्लों के बीच विवाद? बादशाह की भी हुई एंट्री; कहा- 'मत करो हमारे जैसी गलती'

    Updated: Mon, 23 Dec 2024 01:47 PM (IST)

    पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ और एपी ढिल्लों (Ap Dhillon Vs Diljit Dosanjh) के बीच इंस्टाग्राम पर ब्लॉक-अनब्लॉक को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। दिलजीत ने एपी ढिल्लों और करण औजला के भारत दौरे को लेकर बधाई दी थी लेकिन एपी ढिल्लों ने इसे लेकर कटाक्ष किया। अब दोनों सिंगरों के बीच सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई है। इस विवाद में बादशाह ने भी एंट्री मार ली है।

    Hero Image
    दिलजीत दोसांझ और एपी ढिल्लों के बीच विवाद जारी है।

    नितीश कुशवाहा, चंडीगढ़। Ap Dhillon Vs Diljit Dosanjh Controversy: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ, एपी ढिल्लों और करण औजला इन दिनों जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। ये तीनों सिंगर पूरे देश में टूर कर लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं।

    हालांकि, दिलजीत दोसांझ और एपी ढिल्लों (Ap Dhillon and Diljit Dosanjh Controversy) के बीच एक विवाद ने जन्म ले लिया है। आइए जानते हैं कि आखिर इन दोनों सिंगरों के बीच आखिरकार किस चीज को लेकर विवाद हो रहा है और अब तक इस विवाद में क्या क्या हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिलजीत दोसांझ और एपी ढिल्लों के बीच विवाद

    पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ और एपी ढिल्लों (Diljit Dosanjh Vs Ap Dhillon) के बीच विवाद की शुरुआत कुछ यूं होती है कि हाल ही में दिलजीत दोसांझ ने इंदौर में अपना कॉन्सर्ट किया था। इस दौरान उन्होंने एपी ढिल्लों और करण औजला को उनके भारत टूर को लेकर बधाई दी थी और दिलजीत ने कहा था कि मेरे दो और भाइयों एपी ढिल्लों और करण औजला ने भी देश में टूर शुरू किया है। देश में अब इंडिपेंडेंट म्यूजिक का समय शुरू हो चुका है।

    दिलजीत के इस बयान को लेकर जहां एक एक तरफ लोगों ने सोशल मीडिया पर सराहना शुरू कर दी, तो वहीं दूसरी तरफ एपी ढिल्लों ने इसको लेकर कटाक्ष कर दिया है। एपी ढिल्लों ने अपने चंडीगढ़ कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत के बयान को लेकर रिप्लाई करते हुए कहा कि मैं दिलजीत भाई से एक छोटी सी बात कहना चाहूंगा की पहले मुझे इंस्टाग्राम से अनब्लॉक करो और फिर मुझसे बात करो।

    यह भी पढ़ें- इंदिरा गांधी स्टेडियम में म्यूजिक के नशे में झूमे युवा, एपी ढिल्लों और हनी सिंह के साथ जैजी बी का धमाकेदार कॉन्सर्ट

    उन्होंने कहा कि मैं मार्केटिंग के बारे में बात नहीं करना चाहता लेकिन पहले मुझे अनब्लॉक करो। उन्होंने आगे कहा कि मैं तीन साल से काम कर रहा हूं क्या आपने मुझे कभी कॉन्ट्रोवर्सी में देखा है। बस फिर क्या था इस मामले ने तूल पकड़ लिया और सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा होने लगी।

    दिलजीत ने शेयर किया स्क्रीनशॉट

    जिसके बाद दिलजीत दोसांझ ने एपी ढिल्लों को जवाब देते हुए अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि मैंने तुम्हें कभी ब्लॉक नहीं किया। मेरे पंगे सरकार से हो सकते हैं, कलाकारों से नहीं।

    दिलजीत के इस स्टोरी के बाद एपी ढिल्लों ने भी एक स्टोरी शेयर किया। जिसमें पहले और बाद की स्क्रीन रिकॉर्डिंग थी। एपी ढिल्लों के इस स्टोरी में देखा जा सकता है कि पहले वह दिलजीत की स्टोरी नहीं देख पा रहे थे और बाद में वो दिलजीत की स्टोरी देख पार रहे थे।

    एपी ढिल्लों ने इस स्टोरी को शेयर करते हुए लिखा कि मैं कुछ भी कहने की योजना नहीं बना रहा था क्योंकि मुझे पता था कि हर कोई मुझसे ही नफरत करेगा। लेकिन कम से कम हमें तो पता है कि क्या सच है और क्या झूठ।

    दोनों सिंगरों के विवाद में बादशाह की एंट्री

    बता दें कि इन दोनों सिंगर के बीच बढ़ते विवाद को देखते हुए अब रैपर बादशाह को भी बीच में एंट्री मारना पड़ा है। बादशाह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिया है लेकिन इशारों ही इशारों में दोनों सिंगर को एकसाथ रहने की नसीहत दी है।

    उन्होंने अपने स्टोरी में लिखा कि प्लीज वो गलतियां मत करें जो हम लोगों ने की थी। बादशाह ने आगे लिखा कि अगर आप तेजी से आगे बढ़ना चाहते हैं तो अकेले चले लेकिन अगर आप दूर तक जाना चाहते हैं तो सबके साथ मिलकर चलें। एक साथ रहने में ही शक्ति है।

    यह भी पढ़ें- 'मेरे पंगे सरकारनाल...', AP Dhillon के 'अनब्लॉक' वाले तंज पर आया Diljit Dosanjh का रिएक्शन

    comedy show banner
    comedy show banner