पति को छोड़कर प्रेमी संग लिव इन में रहने लगी, अब मांगी सुरक्षा
जालंधर की एक शादीशुदा युवती का एक व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध स्थापित हाे गया। वह प्रेमी के संग लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी। अब उसने हाईकोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
जेएनएन, चंडीगढ़। जालंधर की एक शादीशुदा युवती का एक व्यक्ति से प्रेम संबंध स्थापित हाे गया। दोनों का प्यार परवान चढ़ा तो वह पति को छोड़ कर प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशन में रहने लगी। अब इस प्रेमी जोड़े ने हाईकोर्ट में सुरक्षा की गुहार लगाई है। हार्इ कोर्ट ने जालंधर पुलिस को दाेनों की सुरक्षा का निर्देश दिया है। ।
हाईकोर्ट ने जालंधर पुलिस को निर्देश जारी किए, जांच कर जोड़े को दें उचित सुरक्षा
याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने जालंधर (ग्रामीण) के एसएसपी को निर्देश दिए हैं कि वह इन दोनों को संभावित खतरे की जांच कर उचित कार्रवाई करें। लिव इन रिलेशन में रह रहे इस प्रेमी जोड़े में युवती पहले से ही विवाहित है और वह अपना घर छोड़ अपने प्रेमी के साथ रह रही है।
यह भी पढ़ें: हिम्मत हो तो 14 साल की शैली जैसी, खाई में गिरी बस तो बचाई 60 की जान
युवती ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि उसे अपने पति और अपने परिजनों से खतरा है। अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर पहले दोनों ने पुलिस को रिप्रेजेंटेशन भी दी थी, जिस पर पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की है। इसलिए दोनों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर उन्हें सुरक्षा दिए जाने कि मांग की है। जस्टिस सुरिंदर गुप्ता ने याचिका पर सुनवाई करते हुए पंजाब सरकार सहित अन्य प्रतिवादी पक्ष को 18 अगस्त के लिए नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।