Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ISI के आतंकी रिंदा के 3 साथी गिरफ्तार, कब्जे से कई हथियार बरामद; नांदेड़ हत्याकांड में शामिल थे तीनों

    Updated: Sat, 15 Mar 2025 11:39 AM (IST)

    पंजाब के मोहाली में स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। यह तीनों आईएसआई के आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के साथी बताए जा रहे हैं। तीनों महाराष्ट्र के नांदेड़ में हुए एक हत्याकांड में शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से एक पंप एक्शन गन और एक पिस्तौल बरामद की है। इसके पहले गिरफ्तार हुए इनके साथियों से मिली जानकारी के आधार पर गिरफ्तार किया है।

    Hero Image
    आतंकवादियों के पास से बरामद किए गए हथियार

    जागरण संवाददाता, मोहाली। स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। यह तीनों आईएसआई के आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के साथी बताए जा रहे हैं। तीनों महाराष्ट्र के नांदेड़ में हुए एक हत्याकांड में जुड़े हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने उनके तीन साथियों को पहले गिरफ्तार किया था। उनसे पूछताछ के बाद इन तीनों की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान जगजीत सिंह उर्फ जग्गी निवासी महाराष्ट्र, शुभम निवासी महाराष्ट्र, गुरदीप सिंह उर्फ दीपा निवासी नूरपुर बेदी पंजाब के रूप में हुई है।

    पुलिस ने इनके कब्जे से एक पंप एक्शन गन और एक पिस्तौल बरामद की है। पुलिस की टीम इन्हें आज मोहाली अदालत में पेश करेगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम पूछताछ के लिए पांच दिन के रिमांड की मांग करेगी।

    डीजीपी ने दी एक्स पर जानकारी

    पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने इनकी गिरफ्तारी से संबंधित जानकारी अपने इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है। गौरव यादव ने कहा है कि स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल मोहाली ने पाकिस्तान के बब्बर खालसा इंटरनेशनल आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा के नेटवर्क के एक बड़े माड्यूल का भंडाफोड़ किया है।

    यह भी पढ़ें-Punjab News: अमृतसर बॉर्डर से BSF ने बरामद किए करोड़ों की हेरोइन; ड्रोन के जरिए तस्करी का संदेह

    उन्होंने उनके तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। जगजीत उर्फ जग्गी ने 10 फरवरी को नांदेड़ में हुई एक हत्या में शामिल शूटरों के लिए पैसे, रहने के लिए जगह और दूसरी सुविधाएं उपलब्ध करवाई थी। इसकी साजिश पाकिस्तान से रची गई थी।

    दिलप्रीत बाबा की भूमिका आई सामने

    तीनों आतंकियों के पकड़े जाने से पहले भी उनके तीन साथी पकड़े जा चुके हैं। उनसे पूछताछ में ही इन तीनों के बारे में पुलिस को सुराग मिले थे। पुलिस को यह भी पता चला है कि गैंगस्टर दिलप्रीत उर्फ बाबा भी इस हत्याकांड में शामिल था। वह रिंदा का पुराना साथी है।

    उसने ही अपने लोगों को कहकर पंजाब में उनके रुकने और इन्हें पैसे उपलब्ध कराए थे। पंजाब पुलिस ने यह ऑपरेशन कई राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर किया है।

    गुरदासपुर में नशे की खेप बरामद

    वहीं गुरदासपुर में मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘नशों के विरुद्ध युद्ध’ मुहिम के तहत गुरदासपुर पुलिस और बी.एस.एफ. को संयुक्त ऑपरेशन के दौरान बड़ी सफलता मिली है। पुलिस और बीएसएफ के जवानों ने सीमा पार से ड्रोन के जरिए भेजी गई नशे और हथियारों की बड़ी खेप बरामद करते हुए 2 किलो हेरोइन, 2 पिस्तौल, 4 मैगजीन और 66 जिंदा कारतूस जब्त किए हैं।

    यह भी पढ़ें- पुलिस और BSF को मिली बड़ी सफलता, गुरदासपुर में नशे और हथियारों की खेप बरामद; सीमा पार से हुई थी तस्करी