Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस और BSF को मिली बड़ी सफलता, गुरदासपुर में नशे और हथियारों की खेप बरामद; सीमा पार से हुई थी तस्करी

    पंजाब सरकार के नशों के विरुद्ध युद्ध अभियान में गुरदासपुर पुलिस और बीएसएफ ने बड़ी सफलता हासिल की है। सीमा पार से ड्रोन के जरिए भेजी गई 2 किलो हेरोइन 2 पिस्तौल 4 मैगजीन और 66 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस ने थाना दोरांगला में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इससे पहले भी कई जगहों पर नशा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है।

    By Jagran News Edited By: Rajiv Mishra Updated: Sat, 15 Mar 2025 09:17 AM (IST)
    Hero Image
    सीमा पार से ड्रोन के जरिए भेजी गई नशे और हथियारों की खेप बरामद

    जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘नशों के विरुद्ध युद्ध’ मुहिम के तहत गुरदासपुर पुलिस और बी.एस.एफ. को संयुक्त ऑपरेशन के दौरान बड़ी सफलता मिली है। पुलिस और बीएसएफ के जवानों ने सीमा पार से ड्रोन के जरिए भेजी गई नशे और हथियारों की बड़ी खेप बरामद करते हुए 2 किलो हेरोइन, 2 पिस्तौल, 4 मैगजीन और 66 जिंदा कारतूस जब्त किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नशे के खिलाफ मुहिम चला रही है पुलिस

    जानकारी देते हुए एसएसपी गुरदासपुर आदित्य ने बताया कि पंजाब सरकार की ‘नशों के विरुद्ध युद्ध’ मुहिम के तहत और डीजीपी गौरव यादव के निर्देशों के अनुसार गुरदासपुर पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।

    उन्होंने बताया कि गुरदासपुर पुलिस ने बीएसएफ के साथ मिलकर गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त ऑपरेशन के दौरान दोरांगला क्षेत्र से सीमा पार से ड्रोन के जरिए भेजी गई नशे और हथियारों की खेप बरामद करते हुए 2 किलो हेरोइन, 2 पिस्तौल, 4 मैगजीन और 66 जिंदा कारतूस जब्त किए हैं।

    'नशा तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा'

    उन्होंने बताया कि थाना दोरांगला में इस संबंध में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर नशा तस्करों के पिछले और आगामी लिंक की जानकारी जुटाई जा रही है।

    एसएसपी आदित्य ने कहा कि पंजाब सरकार के निर्देशों के तहत गुरदासपुर पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है और जिले में किसी भी नशा तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा।

    उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस अन्य सुरक्षा एजेंसियों और जनता के सहयोग से ‘नशों विरुद्ध युद्ध’ को हर हाल में जीतने के लिए प्रतिबद्ध है।

    इन जगहों पर भी हुई थी कार्रवाई

    'नशे के विरुद्ध’ अभियान के तहत मंगलवार को सुनाम व नवांशहर में दो तस्करों के मकानों पर बुलडोजर चलाया गया। सुनाम में जिला प्रशासन व पुलिस की मौजूदगी में इंदिरा बस्ती में नशा तस्कर बुद्ध सिंह के मकान को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया। 

    एसएसपी सरताज सिंह चाहल ने बताया कि नशा तस्कर ने मार्केट कमेटी सुनाम की जमीन पर अवैध कब्जा करके मकान व दुकान बनाई थी। उस पर एनडीपीएस एक्ट व आबकारी अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज हैं।

    ये भी पढ़ें- पंजाब में नशे के खिलाफ बुलडोजर एक्शन, अब सुनाम व नवांशहर में नशा तस्करों के घर पर 'पीला पंजा'

    ये भी पढ़ें- 'पंजाब पूरी तरह नशा मुक्त होगा', हरपाल चीमा का बड़ा दावा; कहा- 4 मंत्री लगातार कर रहे निगरानी