Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: अमृतसर बॉर्डर से BSF ने बरामद किए करोड़ों की हेरोइन; ड्रोन के जरिए तस्करी का संदेह

    बीएसएफ ने अमृतसर सीमा से हेरोइन के तीन पैकेट बरामद किए जिनका वजन 1.678 किलोग्राम है। यह बरामदगी अमृतसर जिले के अवानबासु गांव के पास एक खेत से की गई। इससे पहले भी बीएसएफ ने तरनतारन से 549 ग्राम का हेरोइन का पैकेट बरामद किया था। पुलिस को संदेह है कि ड्रोन के जरिए ड्रग्स इस क्षेत्र में पहुंचा है।

    By Agency Edited By: Rajiv Mishra Updated: Sat, 15 Mar 2025 07:33 AM (IST)
    Hero Image
    अमृतसर के सीमावर्ती क्षेत्र से बरामद हेरोइन के पैकेट (फोटो- ANI)

    एएनआई, अमृतसर। बीएसएफ ने अमृतसर सीमा से संदिग्ध हेरोइन के तीन पैकेट बरामद किए। बीएसएफ के जवानों ने शुक्रवार को व्यापक तलाशी अभियान चलाया, जिसमें अमृतसर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में एक खेत से संदिग्ध हेरोइन के तीन पैकेट बरामद किए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर से मिली जानकारी के मुताबिक बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर जिले के अवानबासु गांव के पास एक खेत से सुबह करीब 04:30 बजे संदिग्ध हेरोइन के तीन पैकेट (कुल वजन: 1.678 किलोग्राम) बरामद किए।

    दो पैकेट पीले चिपकने वाले टेप से लिपटे हुए थे, जबकि तीसरा पारदर्शी प्लास्टिक से लिपटा हुआ था। प्रत्येक पैकेट में इम्प्रोवाइज्ड कॉपर वायर लूप पाया गया। इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत 8 करोड़ बताई जा रही है।

    तरनतारन से भी बरामद हुई थी हेरोइन

    इससे पहले, बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने तरनतारन सीमा क्षेत्र से 500 ग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की थी। अधिकारियों के अनुसार, सीमावर्ती जिले में एक संदिग्ध पैकेट की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी मिलने के बाद एक संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान यह बरामदगी की गई।

    ड्रोन से तस्करी की आशंका

    बीएसएफ ने कहा कि 13 मार्च, 2025 को, तरनतारन जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में एक संदिग्ध पैकेट की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर, पंजाब पुलिस के सहयोग से बीएसएफ के जवानों ने संदिग्ध क्षेत्र में व्यापक तलाशी अभियान चलाया।

    तलाशी के दौरान अधिकारियों को संदिग्ध हेरोइन का एक पैकेट मिला, जिसका वजन 549 ग्राम था। पुलिस को संदेह है कि ड्रोन के जरिए ड्रग्स इस क्षेत्र में पहुंचा है, क्योंकि ड्रोन में तार लगा हुआ है।

    इस पैकेट से जुड़ा एक तांबे का तार लूप इस बात का संकेत देता है कि यह ड्रोन से गिराया गया मामला है। बीएसएफ ने कहा कि यह ऑपरेशन विश्वसनीय सूचना और बीएसएफ तथा पंजाब पुलिस की समन्वित कार्रवाई का परिणाम था, जिसने पंजाब में मादक पदार्थों की तस्करी करने के नार्को-सिंडिकेट के एक और प्रयास को विफल कर दिया।

    ये भी पढ़ें- Punjab Encounter: बठिंडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोलीबारी में एक घायल; पांच गिरफ्तार

    ये भी पढ़ें- Punjab News: 15 गर्भवती मरीजों को नसों के जरिए दी दवाई, कुछ ही देर में हुआ रिएक्शन; अस्पातल पहुंच AAP MLA ने जाना हाल