Punjab Encounter: बठिंडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोलीबारी में एक घायल; पांच गिरफ्तार
पंजाब के अंतर्गत बठिंडा में 11 मार्च को होटल ग्रीन में लूटपाट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई। एनकाउंटर में एक बदमाश घायल हो गया जबकि पांच को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बदमाशों से एक राइफल भी बरामद की है। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जागरण संवाददाता बठिंडा। पंजाब के बठिंडा जिले के भुच्चो मंडी इलाके में बदमाशों और पंजाब पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। बठिंडा के एसएसपी नरिंदर सिंह ने बताया कि 11 मार्च को अज्ञात बदमाशों ने होटल ग्रीन के मालिक से पैसे और मोबाइल लूट लिए थे। इस मामले में हमने जांच के लिए कई टीमें बनाईं।
इसी मामले में पुलिस ने आरोपितों का एनकाउंटर किया है। आरोपियों में शामिल एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया है। वहीं, अन्य पांच बदमाशों को पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से एक राइफल भी बरामद की है।
फोटो: घटनास्थल से बरामद हथियार
बठिंडा के एसएसपी नरिंदर सिंह ने घटना को लेकर कहा...
11 मार्च को अज्ञात बदमाशों ने होटल ग्रीन के मालिक से पैसे और मोबाइल लूट लिया था। हमने जांच के लिए कई टीमें बनाईं। एक बदमाश सतवंत सिंह ने पुलिस पर फायरिंग की और जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की और सतवंत सिंह के पैर में गोली लगी। हमने बाकी पांच बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया है। सतवंत सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो बदमाश सुनील और गुरदीप सेना में कार्यरत हैं और सुनील ने सेना से एके-47 राइफल चुराई थी। उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Punjab News: श्री हरि मंदिर साहिब के पास सराय में यात्रियों पर हमला, चार घायल
दरअसल, बठिंडा-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मौजूद एक होटल ग्रीन में बीती शाम एक बड़ी लूट की वारदात हुई थी। आदेश अस्पताल के पास मौजूद होटल में तीन नकाबपोश बदमाश कार से पहुंचे। उन्होंने पिस्टल के बल पर होटल मालिक से मोबाइल और नकदी लूट ली थी।
फोटो: घटनास्थल पर हथियार बरामदगी के साथ अन्य पुलिसकर्मी
होटल मालिक लव गर्ग ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बदमाशों ने नकाब ओढ़ा हुआ था। उस लूट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तीन लोग मुंह ढककर होटल में घुसते हैं। एक ने चादर ओढ़ रखी है, जिसके पीछे हथियार छिपा हुआथा। वे होटल में घुसते ही हथियार निकालकर लूट शुरू कर देते हैं।
सड़क पर फेंका लूट का मोबाइल
पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की फुटेज के जरिए जांच कर रही है। राहत की बात यह रही कि लुटेरों ने लूटे हुए मोबाइल सड़क पर फेंक दिए थे। पुलिस ने इन्हें बरामद कर लिया है। इस पूरी घटना के बाद एसपी सिटी नरिंदर सिंह ने विभिन्न पुलिस टीमें बनाकर जांच शुरू कर दी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।