Punjab News: श्री हरि मंदिर साहिब के पास सराय में यात्रियों पर हमला, चार घायल
अमृतसर के श्री हरिमंदिर साहिब के पास स्थित श्री गुरु रामदास जी सराय में एक व्यक्ति ने चार अन्य यात्रियों पर हमला कर उन्हें बुरी तरह जख्मी कर दिया। हमलावर हरियाणा का रहने वाला है और मानसिक रूप से परेशान लग रहा है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। अन्य लोगों ने बताया कि जब इन लोगों ने रोकना चाहा तो हमलावर ने उन लोगों पर भी हमला कर दिया।
जागरण संवाददाता, अमृतसर। श्री हरिमंदिर साहिब के पास स्थित श्री गुरु रामदास जी सराय में शुक्रवार दोपहर को एक व्यक्ति ने पांच लोगों पर हमला कर उन्हें बुरी तरह जख्मी कर दिया।
हरियाणा का रहनेवाला है युवक
हमला करने वाला युवक हरियाणा के जुलफान नाम का आरोपित है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हमलावर मानसिक रूप से परेशान लग रहा है। मौके पर मौजूद सेवादारों ने कुछ यात्रियों ने उसे काबू कर पुलिस के हवाले किया है।
यह भी पढ़ें- Punjab News: अमृतसर बॉर्डर से BSF ने बरामद किए करोड़ों की हेरोइन; ड्रोन के जरिए तस्करी का संदेह
पुलिस जुलफान से पूछताछ कर रही है कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि उक्त व्यक्ति ने देखते ही देखते वहां श्री गुरु रामदास जी सराय में अन्य यात्रियों पर हमला कर जख्मी कर दिया।
इसके बाद अन्य यात्रियों ने उसे काबू कर रोकना चाहा तो उसने उनके साथ भी झगड़ा शुरू कर दिया। मारपीट के दौरान जुलफान भी बुरी तरह जख्मी हुआ है।
घायलों में दो सेवादार और तीन श्रद्धालु शामिल
शिरोमणी गुरद्वारा परबंधक कमिटी के सचिव परताप सिंह ने बताया कि जब हमलावर से उसके अतीत के बारे में पूछा गया तो वह हिंसक हो गया और एसजीपीसी कर्मचारियों तथा अन्य लोगों पर हमला कर दिया। जिन लोगों पर हमला किया गया उनमें दो सेवादार और तीन श्रद्धालु शामिल हैं। यह तीनों बठिंडा, पटियाला और मोहाली के रहनावाले हैं।
एक सेवादार और एक श्रद्धालु के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। इन्हें वाला के श्री राम दास अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है। हालांकि हमलावर और उसके एक साथी को पकड़ लिया गया और पुलिस को सौंप दिया गया।
सरकार और कानून प्रवर्तन एजेंसियों से अपनी अपील में एसजीपीसी सचिव ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में कोई ढील न बरतने का आह्वान किया।
यह भी पढ़ें- पुलिस और BSF को मिली बड़ी सफलता, गुरदासपुर में नशे और हथियारों की खेप बरामद; सीमा पार से हुई थी तस्करी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।