Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोलीबारी में बंबीहा गैंग का गुर्गा गैंगस्टर मनप्रीत घायल

    Updated: Fri, 14 Mar 2025 08:12 AM (IST)

    पंजाब पुलिस ने फरीदकोट में मुठभेड़ के बाद विदेशी गैंगस्टर गौरव उर्फ लक्की पटियाल और दविंदर बंबीहा गैंग के शूटर मनप्रीत सिंह उर्फ मनी को गिरफ्तार किया है। मनप्रीत पर हत्या और शस्त्र अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसके पास से एक .30 बोर की पिस्तौल और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है।

    Hero Image
    पुलिस की गोली लगने के बाद घायल हुआ गैंगस्टर मनप्रीत

    संवाद सहयोगी, फरीदकोट। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और सीआईए जैतो के संयुक्त अभियान में विदेशी गैंगस्टर गौरव उर्फ लक्की पटियाल और दविंदर बंबीहा गैंग के शूटर मनप्रीत सिंह उर्फ मनी पुत्र गुरविंदर सिंह निवासी गांव तलवंडी भंगेरिया, मोगा को सादिक के नजदीक गांव घुगियाना के पास मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। यह जानकारी एसएसपी फरीदकोट डॉ.प्रज्ञा जैन ने दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदकोट में होने की मिली थी सूचना, इसके आधार पर हुई कार्रवाई

    डॉ जैन ने बताया कि सूचना मिली थी कि विदेशी गैंगस्टर गौरव उर्फ लक्की पटियाल और दविंदर बंबीहा गैंग का शूटर मनप्रीत सिंह उर्फ मनी, जिसके खिलाफ हत्या और शस्त्र अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं, फरीदकोट के इलाकों में घूम रहा हैं। जिसके बाद एजीटीएफ तथा सीआईए जैतो द्वारा गांव घूगियाना से सादिक रोड पर लगाए गए नाके पर आरोपित मोटरसाइकिल पर आता दिखाई दिया।

    यह भी पढ़ें- Punjab News: खन्ना से अपहृत बच्चा 24 घंटे में बरामद, मुठभेड़ में एक बदमाश ढेर; दो गिरफ्तार, पुलिस को भी लगी गोली

    जब उसे रुकने का इशारा किया गया तो उसने पुलिस टीम पर 2 फायर कर दिए। जिस दौरान उसकी मोटरसाइकिल भी गिर गई। जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी गोलीबारी की। जिसमें आरोपित घायल हो गया।

    .30 बोर की पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद

    पुलिस टीमों ने उसके पास से एक .30 बोर की पिस्तौल और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। साथ ही उसके द्वारा इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल जिस पर वह सवार था उसे भी जब्त कर लिया गया है।

    मनप्रीत सिंह उर्फ मनी गांव कपूरा, जिला मोगा में हुई हत्या में शामिल था। इसके अतिरिक्त वह 26 फरवरी 2025 को राजा ढाबा जगराओ पर की गई फायरिंग में भी शामिल था। आरोपित की आपराधिक पृष्ठभूमि है और वह दविंदर बंबीहा गिरोह का सक्रिय सदस्य है। उसके खिलाफ पहले से ही विभिन्न थानों में 6 मामले दर्ज हैं।

    उल्लेखनीय है कि इससे पहले 12 मार्च को एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने मोगा में एक संयुक्त अभियान के दौरान विदेशी गैंगस्टर गौरव उर्फ लकी पटियाल और दविंदर बंबीहा गिरोह के गुर्गे मलकीत सिंह को गिरफ्तार किया था।  इसका आपराधिक इतिहास रहा है और वह दविंदर बंबीहा गिरोह का सक्रिय सहयोगी था। उनके पास से एक .32 कैलिबर पिस्तौल और 4 जिंदा कारतूस बरामद किया गया था।

    यह भी पढ़ें- मोगा में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, गोलीबारी में बंबीहा गैंग का गुर्गा घायल; घुटने में लगी गोली