Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहाली में कल से शुरू होगा तीन दिवसीय Tourism Summit, CM भगवंत मान बोले- पर्यटन के क्षेत्र को मिलेगा फायदा

    By Rohit KumarEdited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Sun, 10 Sep 2023 07:00 PM (IST)

    पंजाब सरकार की ओर से मोहाली स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में सोमवार से तीन दिवसीय सैर सपाटा शिखर सम्मेलन का आयोजन शुरू होने जा रहा है। इस आयोजन से पंजाबियों की वीरता बलिदान क्रांतिकारी सोच मेहनती स्वभाव और आतिथ्य सत्कार की अविश्वसनीय भावना को दुनिया के सामने अभिव्यक्ति करेगा। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सभी को मोहाली में होने वाले इस तीन दिवसीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है।

    Hero Image
    मोहाली में कल से शुरू होगा तीन दिवसीय Tourism Summit

    चंडीगढ़, राज्य ब्यूरो। राज्य सरकार की ओर से सोमवार से तीन दिवसीय सैर सपाटा शिखर सम्मेलन (Three Days Tourism Summit) का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन से दुनिया के सामने पंजाबियों की वीरता, बलिदान, क्रांतिकारी सोच, मेहनती स्वभाव और आतिथ्य सत्कार की अविश्वसनीय भावना की अभिव्यक्ति करेगा। मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि वह सभी को मोहाली स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी (AMT University Mohali) में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित करते है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होने आगे कहा कि पंजाब की भूमि गुरुओं, पीर-पैगंबरों, संतों-महापुरुषों और कवियों से समृद्ध है। यह बहुत गर्व और संतुष्टि की बात है कि स्वतंत्रता संग्राम, हरित क्रांति जैसे प्रमुख आंदोलनों का नेतृत्व पंजाब ने किया है। मान ने कहा कि राज्य को भौगोलिक सुंदरता का वरदान प्राप्त है जो इस पवित्र भूमि पर आने वाले हर व्यक्ति की आंखों को मोहित कर लेता है।

    इन टूरिज्म पर होगी चर्चा

    मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार की ओर से राज्य की इन अनोखी खूबियों को दिखाने के लिए सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जबकि पिछली सरकारें इसकी उपेक्षा करती रही हैं। इस सम्मेलन में राज्य के पर्यटन क्षेत्र को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए विस्तार से चर्चा की जाएगी। पर्यटन से संबंधित छह सत्र आयोजित किये जा रहे हैं। इन सत्रों के दौरान पर्यटन के रूप में अमृतसर का स्थान (अमृतसर इन टूरिज्म डेस्टिनेशन), हेरिटेज टूरिज्म, इको और फार्म, होम स्टे टूरिज्म, फूड एंड क्यूलिनरी टूरिज्म, वेलनेस टूरिज्म और मीडिया, एंटरटेनमेंट टूरिज्म जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी।

    राज्य की समृद्ध विरासत दिखेगी

    मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब पूरी दुनिया में अपने गर्मजोशी भरे आतिथ्य के लिए जाना जाता है और समिट में आने वाले मेहमानों के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह सम्मेलन राज्य को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन के मानचित्र पर ले जाएगा। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन राज्य की समृद्ध विरासत को दुनिया के सामने उजागर करने का उपयुक्त मंच साबित होगा।

    ये भी पढ़ें:- SAD ने 10 लोकसभा क्षेत्रों में लगाए इंचार्ज, संभावित प्रत्याशियों की झलक भी दिखाई; यहां देखें पूरी लिस्ट