पर्यटन, विरासत और सभ्याचार को मिलेगा बढ़ावा, मोहाली में होगा पहला ‘पंजाब टूरिज़्म समिट एंड ट्रैवल मार्ट'
पंजाब सरकार ने राज्य की समृद्ध विरासत परंपराओं कला के रूपों और रीति-रिवाज़ों के प्रसार के लिए आज अपनी किस्म के पहले ‘पंजाब टूरिज़्म समिट एंड ट्रैवल मार्ट’ की शुरुआत करने के लिए कई रणनीतिक पहलकदमियों का ऐलान किया है। यह समागम 11 से 13 सितंबर तक मोहाली में आयोजित किया जायेगा। इसका उद्देश्य राज्य को पर्यटन के नजरिए से सबसे अधिक पसंदीदा स्थान के तौर पर उभारा जा सके।
चंडीगढ़, राज्य ब्यूरो: पंजाब सरकार ने राज्य की समृद्ध विरासत, परंपराओं, कला के रूपों और रीति-रिवाज़ों के प्रसार के लिए आज अपनी किस्म के पहले ‘पंजाब टूरिज़्म समिट एंड ट्रैवल मार्ट’ की शुरुआत करने के लिए कई रणनीतिक पहलकदमियों का ऐलान किया है। यह समागम 11 से 13 सितंबर तक मोहाली में आयोजित किया जायेगा। जिससे राज्य को पर्यटन के नजरिए से सबसे अधिक पसंदीदा स्थान के तौर पर उभारा जा सके।
पंजाब ट्रैवल मार्ट का उद्देश्य देश के प्रगतिशील पर्यटन पेशेवरों को पंजाब लाना और राज्य को शीर्ष पर्यटन स्थल के तौर पर शुमार करना है। इस इवेंट में विदेशी और घरेलू टूर आपरेटरों, डीऐमसीऐस, डीऐसओऐस, ट्रैवल ट्रेड मीडिया, ट्रैवल इंफलूऐंसरज, होटल आपरेटर, बीऐंडबी और फार्म स्टे मालिक, पर्यटन बोर्ड आदि की भागीदारी भी देखने को मिलेगी।
अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल बनने की दिशा में बढ़ रहा आगे
पांच शहर-अमृतसर, रूपनगर, लुधियाना, पटियाला और फतेहगढ़ साहिब विदेशी सैलानियों के लिए चोटी के स्थानों के तौर पर उभरे हैं और पर्यटन विभाग अब राज्य को भारतीय पर्यटन में अग्रणी बनाने और 2030 तक पंजाब एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल बनने की दिशा की तरफ के लिए तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।
चार शहरों के रोड शो का किया उद्घाटन
पर्यटन विभाग ने पर्यटन को उत्साहित करने के लिए राज्य सरकार की तरफ से की गई पहलकदमियों को दिखाने के लिए यहाँ मेरियट होटल में अपने चार शहरों के रोड शो का उद्घाटन किया। अगला रोड शो मुंबई (24 अगस्त), हैदराबाद ( 25 अगस्त) और दिल्ली (26 अगस्त) में होगा।
यहां उद्घाटनी रोड शो की मुख्य मेहमान अनमोल गगन मान, पर्यटन और सांस्कृतिक मामले मंत्री, निवेश प्रोत्साहन, पंजाब और गेस्ट आफ ऑनर श्रीमती राखी गुप्ता भंडारी, आईएएस प्रमुख सचिव पर्यटन और सांस्कृतिक मामले शामिल हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।