Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-पाक तनाव के बीच पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, घायलों का होगा मुफ्त इलाज; CM मान बोले- हमारे पास किसी चीज की कमी नहीं

    Updated: Fri, 09 May 2025 02:56 PM (IST)

    मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पंजाब में किसी भी तरह की कमी नहीं है इसलिए अफवाहों पर ध्यान न दें। ब्लैक मार्केटिंग रोकने के लिए सीमावर्ती जिलों में मंत्री तैनात रहेंगे। कैबिनेट बैठक में फरिश्ते योजना में युद्ध और आतंकवादी घटनाओं के घायलों को भी शामिल करने का निर्णय लिया गया जिसके तहत सरकार मुफ्त इलाज करवाएगी।

    Hero Image
    पंजाब सरकार ने युद्ध व आतंकवादी घटना में घायलों को फरिश्ते योजना में किया शामिल। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। भारत-पाकिस्तान तनाव (India Pakistan Conflict) के बीच मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने शुक्रवार को कहा कि पंजाब में किसी भी प्रकार की कमी नहीं है। अतः लोग अफवाहों में न आए। राज्य में ब्लैक मार्केटिंग न हो, इसके लिए सीमावर्ती जिलों में दो-दो मंत्री कैंप करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह फैसला शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया। मुख्यमंत्री न कैबिनेट बैठक के बाद बताया कि भारत-पाकिस्तान में तनाव की स्थिति को देखते हुए फरिश्ते योजना के तहत युद्ध व आतंकवादी घटना में घायलों को भी शामिल कर लिया गया है। इस योजना के तहत पंजाब सरकार घायलों का सारा इलाज मुफ्त करवाती है।

    पहले से चल रही है यह योजना

    मुख्यमंत्री ने बताया कि यह योजना पहले से चल रही थी। अभी तक यह योजना सड़क पर घायल लोगों के लिए थी। जिसके तहत सड़क दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले को फरिश्ते माना जाता था। इसके तहत फरिश्ते को दो हजार रुपये व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाता था।

    यह भी पढ़ें- भारत-पाक तनाव के बीच चंडीगढ़ में आतिशबाजी पर रोक, 2 महीने तक कोई भी नहीं जला पाएगा पटाखे; DM ने क्यों दिया आदेश?

    अब इसका आकार बढ़ा दिया गया है। अब इसमें युद्ध और आतंकवादी घटना में घायलों को भी शामिल किया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि यह फैसला वर्तमान हालातों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य में डीजल, पेट्रोल, एलपीजी आदि किसी भी तरह की कोई कमी नहीं हैं। इसलिए लोग अफवाह की तरफ ध्यान न दें।

    पेट्रोल पंपों पर लग रही है लंबी लाइनें

    बता दें कि युद्ध की स्थिति को देखते हुए सुबह से ही पेट्रोल पंपों पर लंबी लाइन लगी हुई थी। लोग गैस सिलेंडर भरवाने पर भी जोर दे रह थे।

    वहीं, मुख्यमंत्री ने बताया कि वह सीमावर्ती क्षेत्रों के डिप्टी कमिश्नर के साथ संपर्क में हैं। सीमावर्ती क्षेत्रों के तहसीलदारों की भी पोस्टिंग की जा चुकी है। सेना अगर कोई और मांग करेगी तो वह इसके लिए तैयार हैं।

    यह भी पढ़ें- पंजाब में बजा हाई अलर्ट का सायरन! अमृतसर-जालंधर के बाजार बंद, गुरदासपुर के गुरुद्वारे से गुरु ग्रंथ साहिब किए गए शिफ्ट

    comedy show banner
    comedy show banner