Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में बजा हाई अलर्ट का सायरन! अमृतसर-जालंधर के बाजार बंद, गुरदासपुर के गुरुद्वारे से गुरु ग्रंथ साहिब किए गए शिफ्ट

    Updated: Fri, 09 May 2025 12:11 PM (IST)

    पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया था जिसके बाद से सीमा पर तनाव है। इस बीच अमृतसर प्रशासन (High alert in Amritsar) ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है। डीसी ने कहा कि लोग अपने कामकाज पर जा सकते हैं लेकिन सतर्क रहें। उन्होंने संदिग्ध वस्तुओं की सूचना देने और खिड़की-दरवाजों से दूर रहने को कहा है।

    Hero Image
    अमृतसर प्रशासन ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है।

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir News) के पहलगाम (Pahalgam Terror Attack) में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया था।

    जिसके बाद से पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों पर हमले की कोशिश भी की थी। हालांकि, भारतीय सेना पाकिस्तान मिसाइलों को तबाह कर दिया है। वहीं, इस बीच अमृतसर प्रशासन ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसी ने लोगों से की ये अपील

    भारत-पाकिस्तान के बीच शुरू हुए तनाव के बीत जिला प्रशासन ने जनता से अपने घरों में रहने की अपील की है। डीसी साक्षी साहनी ने बताया कि लोग अपने कामकाज पर जा सकते हैं। कलाबाजारियों पर लगातार नजर रखी जा रही है।

    शहर में किसी भी तरह की गड़बड़ी की कोई खबर नहीं है। उन्होंने जनता से अपील की है कि अगर आसपास कोई संदिग्ध विस्फोटक जैसी वस्तु दिखती है, तो थाने यहां कंट्रोल रूम पर फोन करें। इसके साथ ही घरों की खिड़की-दरवाजों से भी दूर रहे।

    यह भी पढ़ें- India-Pakistan Conflict: अस्पताल की आड़ में आतंक का केंद्र चला रहा था पाकिस्तान, भारतीय सेना ने किया तबाह

    जालंधर में भी बजे सायरन

    बता दें कि जालंधर में भी सुबह दस बजे सायरन के आवाज सुनाई दिए। जिसके बाद से एसजीपीसी ने बड़ा फैसला लेते हुए गुरदासपुर के सीमावर्तीय क्षेत्र में स्थित गुरुद्वारा साहिब से गुरु ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूप सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं।

    देश में बनी मौजूदा स्थिति के मद्देनजर पंजाब सरकार द्वारा कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। वित्त आयुक्त राजस्व के आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम द्वारा लोगों की सुविधा के लिए फोन नंबर 0172-2741803 और 0172-2749901 जारी किए गए हैं। किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में उक्त नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- भारत पर हमला करने की पाकिस्तान ने चुकाई कीमत, सेना ने 50 से ज्यादा ड्रोन किए तबाह

    comedy show banner
    comedy show banner