Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाकुंभ में हमला करना चाहता था आतंकी हैप्पी पासिया? जांच में जुटा ATS, लजर मसीह से रहा है गहरा रिश्ता

    Updated: Sun, 20 Apr 2025 12:53 PM (IST)

    बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया (Terrorist Happy Passia) का महाकुंभ 2025 में हमले की साजिश में गिरफ्तार किए गए खालिस्तान समर्थक आतंकी लजर मसीह से गहरा संबंध रहा है। लजर भी बीकेआई का सक्रिय सदस्य है और हैप्पी पासिया को असलहे व ड्रग्स की सप्लाई करता था। आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) इस दिशा में भी जांच करेगा।

    Hero Image
    अमेरिका में गिरफ्तार किया गया आतंकी हैप्पी पासिया। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। अमेरिका में पकड़े गए बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया (Terrorist Happy Passia) का महाकुंभ 2025 में हमले की साजिश में गिरफ्तार किए गए खालिस्तान समर्थक आतंकी लजर मसीह से भी गहरा रिश्ता रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BKI का सक्रिय सदस्य रहा है आतंकी लजर मसीह

    लजर भी बीकेआई का सक्रिय सदस्य है और हैप्पी पासिया (Terrorist Happy Passia) को असलहे व ड्रग्स की सप्लाई करता था। ऐसे में महाकुंभ में हमले की साजिश में पासिया की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता। आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) इस दिशा में भी जांच करेगा।

    यह भी पढ़ें- बच्चों से डकैती करवाने वाला बन गया आतंकी, पाकिस्तान से ऐसे जुड़ा कनेक्शन, पढ़ें हैप्पी पासिया की क्राइम स्टोरी

    पंजाब निवासी आतंकी लजर मसीह को एसटीएफ ने मार्च में कौशांबी से गिरफ्तार किया था। उसके कब्जे से तीन हैंड ग्रेनेड, दो जिलेटिन रॉड, दो डेटोनेटर, 7.62 एमएम की रूसी पिस्टल बरामद हुई थी। बाद में इस मामले की जांच एटीएस को सौंप दी गई थी।

    काका के माध्यम से हैप्पी पासिया के संपर्क में आया था लजर

    लजर से पूछताछ में सामने आया था कि अपने दोस्त अमृतसर निवासी राहुल उर्फ काका के माध्यम से वह हैप्पी पासिया (Terrorist Happy Passia) के संपर्क में आया था। तब यह भी सामने आया था कि हैप्पी अमेरिका में छिपकर रह रहा है। काका के भी अमेरिका में ही होने की बात सामने आई थी। लजर ने हैप्पी के गिरोह को कई बार हैंड ग्रेनेड, चाइनीज पिस्टल व हेरोइन सप्लाई करने की बात भी स्वीकार की थी।

    हैप्पी का करीबी खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा भी लजर के संपर्क में था। रिंदा पाकिस्तान भाग निकला था और आईएसआई के साथ मिलकर काम कर रहा है। लजर को रिंदा के माध्यम से ही पाकिस्तान निवासी सुल्तान जट व राणा के वॉट्सऐप नंबर मिला था और पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से सप्लाई किए जाने वाले असलहे व ड्रग्स लजर तक पहुंचने लगे थे।

    जीवन फौजी के सीधे संपर्क में था लजर

    लजर बीकेआई के जर्मन बेस्ड मॉड्यूल के मुखिया स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के भी सीधे संपर्क में था और उसके माध्यम से ही उसका संपर्क आईएसआई एजेंटों से हुआ था। कौशांबी में पकड़े जाने से लगभग डेढ़ माह पूर्व लजर की बात स्वर्ण सिंह से हुई थी। लजर से पूछताछ में उसके साथी प्रीत की भी जानकारी मिली थी, जो यूरोप में कहीं छिपकर रह रहा है।

    वह भी बीकेआई व आईएसआई गठजोड़ की कड़ी का हिस्सा है। लजर की गिरफ्तारी के बाद बीकेआई व आईएसआई द्वारा महाकुंभ में हमले की साजिश सामने आई थी। जांच एजेंसियों को संदेह है कि महाकुंभ में हमले की साजिश में स्वर्ण सिंह, आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा व हैप्पी पासिया के अलावा शमशेर सिंह उर्फ शमशेर आर्मेनिया भी शामिल था।

    एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश का कहना है कि अमेरिका की एजेंसी एफबीआई द्वारा गिरफ्तार हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया के बारे में महाकुंभ में हमले की साजिश के मामले में गिरफ्तार आतंकी लजर मसीह से जानकारी मिली थी। यूपी एसटीएफ व एटीएस भी हैप्पी से पूछताछ के लिए केंद्र सरकार के माध्यम से प्रयास करेगी और अंतरराष्ट्रीय एजेंसी से संपर्क कर जांच को आगे बढ़ाएगी।

    यह भी पढ़ें- अमेरिका से डिपोर्ट होगा हैप्पी पासिया, जल्द लाया जाएगा भारत; आतंकी की गिरफ्तारी के बाद बौखलाए गुर्गे

    comedy show banner