अमेरिका से डिपोर्ट होगा हैप्पी पासिया, जल्द लाया जाएगा भारत; आतंकी की गिरफ्तारी के बाद बौखलाए गुर्गे
अमेरिका में बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया की गिरफ्तारी हुई है। उसके खिलाफ अमेरिका में कोई मामला दर्ज नहीं है और वह वहां गैरकानूनी तरीके से रह रहा था। अमेरिकी सरकार उसे डिपोर्ट कर सकती है। एनआईए भी उसे जल्द भारत लाने के लिए अमेरिकी एजेंसियों से संपर्क कर रही है। हैप्पी पासिया की गिरफ्तारी के बाद उसके गुर्गे बौखलाए हुए हैं।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। अमेरिका में गिरफ्तार हुए बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया (Happy Passia) को जल्द भारत लाया जा सकेगा। इसका बड़ा कारण उसके खिलाफ अमेरिका में कोई भी केस दर्ज नहीं होना है और वह वहां पर गैरकानूनी तरीके से रह रहा था। अमेरिकी सरकार गैर कानूनी तरीके से रह रहे लोगों को डिपोर्ट कर रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि हैप्पी पासिया को भी डिपोर्ट किया जाएगा। उसे जल्द भारत डिपोर्ट करने के लिए एनआइए ने भी अमेरिकी एजेंसियों से संपर्क किया है।
एनआईए की सूचना पर हुई थी गिरफ्तारी
बता दें कि हैप्पी पासिया की गिरफ्तारी भी एनआईए की सूचना के आधार पर हुई है। पंजाब पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि हैप्पी पासिया को लेकर वे भी केंद्र की एजेंसियों के संपर्क में हैं।
पंजाब पुलिस के उच्च अधिकारियों का कहना है कि पासिया का प्रत्यर्पण नहीं होगा बल्कि उसे डिपोर्ट किया जाएगा क्योंकि वह गैरकानूनी तरीके से अमेरिका में रह रहा है। इस लिए उसे भारत भेजने में ज्यादा देरी नहीं होगी।
गिरफ्तारी के बाद बौखला गए हैं गुर्गे
अमेरिका में कुख्यात आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया की गिरफ्तारी के बाद उसके साथी जीवन फौजी ने शुक्रवार की तड़के अजनाला थाने पर ग्रेनेड अटैक करवाया है। उधर हैप्पी की गिरफ्तारी के बाद उसके गुर्गे बौखला गए है। जिसके बाद पंजाब पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था ओर कड़ी कर दी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि भी तक केंद्रीय एजेंसियों की ओर से कोई इनपुट सांझा नहीं किया गया है। लेकिन उम्मीद है कि पाशियां जल्द ही भारत पहुंच जाएगा इसको लेकर एजेंसियां एफबीआई के संपर्क में है। उसके भारत पहुंचने के बाद पंजाब पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आएगी।
पासिया के खिलाफ अलग अगल पुलिस थानों में 33 से ज्यादा मामले दर्ज है। एनआइए ने भी हैप्पी के खिलाफ मामले दर्ज कर रखे है जिन को लेकर पहले केंद्रीय एजेंसियां पूछताछ करेगी। पंजाब में थानों और पुलिस चौकियों पर ग्रेनेड और आईइडी हमले कराने वाला गैंगस्टर से आतंकी बना हरप्रीत सिंह उर्फ हैपी पशिया को अमेरिकी एजेंसी एफबीआई ने गिरफ्तार किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।