Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चों से डकैती करवाने वाला बन गया आतंकी, पाकिस्तान से ऐसे जुड़ा कनेक्शन, पढ़ें हैप्पी पासिया की क्राइम स्टोरी

    Updated: Sat, 19 Apr 2025 03:11 PM (IST)

    बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) का आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया (Who is Happy Passia) पहले बच्चों से डकैती करवाता था। अमेरिका में गिरफ्तार हैप्पी पासिया के खिलाफ 33 एफआईआर दर्ज हैं। वह गरीब नशे की दलदल में फंसे लोगों को पैसे नशे और विदेश भेजने के झांसा देकर अपने साथ जोड़ता था और फिर उनसे आतंकी घटनाओं को अंजाम देता था।

    Hero Image
    हैप्पी पासिया स्कूली बच्चों से डकैती करने वाला कैसे बना खूंखार आतंकी (जागरण-ग्राफिक्स)

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। अमेरिका में गिरफ्तार हुए बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) का आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया आतंकी बनने से पहले बच्चों से डकैती करवाता था।

    अमृतसर जिले के गांव पासिया का रहने वाले दसवीं पास हैप्पी पासियां का का नाम सबसे पहले तब सामने आया था जब उसने स्कूली बच्चों से एक ट्रैक्टर के गोदाम में डकैती करवाई थी। इस मामले में उसके खिलाफ केस भी दर्ज हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद वह गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के गैंग के साथ जुड़ गया और लोगों को डरा धमका कर रंगदारी मांगने लगा। भारत से अवैध रूप से अमेरिका पहुंचने के बाद वह वहां बीकेआई से जुड़ गया और पाकिस्तान में रहते आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के लिए भी काम करने लगा।

    पासिया के खिलाफ 33 FIR दर्ज

    आतंकी रिंदा के लिए वह पंजाब में नशे की दलदल में फंसे नाबालिगों और युवाओं के अलावा विदेश जाने की इच्छा रखने वाले गरीब परिवारों के युवाओं को प्रलोभन देकर आतंकी घटनाओं को अंजाम देने लगा।

    पुलिस के डोजियर के अनुसार उसके खिलाफ 33 एफआइआर विभिन्न थानों में दर्ज हैं और उसके खिलाफ दस लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी होने के अलावा 17 जनवरी, 2025 को ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था और रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की प्रक्रिया चल रही है।

    पुलिस के डोजियर के अनुसार हैप्पी पासियां ने बीकेआई आतंकी रिंदा के साथ मिलकर पंजाब में जबरन वसूली और आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिया। पासियां गरीब, नशे की दलदल में फंसे लोगों को पैसे, नशे और विदेश भेजने के झांसा देकर अपने साथ जोड़ता था और फिर उनसे आतंकी घटनाओं को अंजाम देता था।

    इस काम में अमेरिका में रहते अन्य आतंकी गुरदेव सिंह उर्फ जस्सल पहलवान, गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी वांशहरिया और जर्मनी में रहता स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी भी उसका सहयोग करते थे।

    नाबालिगों और नशे में फंसे युवकों को बनाता था शिकार

    आतंकी हैप्पी पंजाब में ग्रेनेड हमले, रंगदारी के लिए फायरिंग आदि के लिए नाबालिगों और नशे की दलदल में फंसे युवाओं का प्रयोग करता था। वह उन्हें नशा, पैसा या फिर विदेश भेजने का झांसा देता था। 24 नवंबर 2024 को उसने अजनाला थाने को आइईडी लगाकर उड़ाने का प्रयास किया था।

    इसके लिए उसने जंडियाला के जश्नदीप और उसके नाबालिग भाई जोकि नशे की दलदल में फंसे हुए थे तीन-तीन हजार रुपये देने का झांसा दिया था। चूंकि आइईडी में धमाका नहीं हुआ तो उसने दोनों को पैसे भी नहीं दिए और बाद में जान से मारने की धमकी देकर दूसरा टारगेट दिया। इसके लिए उन्हें पैसे नहीं बल्कि नशा उपलब्ध करवाने का वादा किया था।

    यह भी पढ़ें- आतंकी हैप्पी पासिया को भारत लाने की तैयारी शुरू, NIA ने अमेरिका से किया संपर्क; रखा है 10 लाख का इनाम

    अर्श डल्ला की गिरफ्तारी के बाद सक्रिय हुआ था पासियां

    कनाडा में मारे गए खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर (Terrorist Hardeep Singh Nijjar) की मौत के बाद संगठन को चला रहा अर्शदीप सिंह गिल उर्फ अर्श डल्ला को 29 अक्टूबर 2024 को गोली लगी थी। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। डल्ला की गिरफ्तारी के बाद आतंकी पासियां सक्रिय हो गया।

    उसने अपने साथी गोपी नवांशहरिया के साथ खालिस्तानी गतिविधियों को अंजाम देना शुरू कर दिया। पहली बार उस का नाम तब चर्चा में आया जब उसने चंडीगढ़ के पार्श एरिया सेक्टर-10 में साल 2024 हैंड ग्रेनेड हमला करवाया। यह हमला पूर्व एसपी जसकीरत सिंह पर करवाया गया था।

    हालांकि, वे तब उस कोठी में नहीं रहते थे। इस बाद वह ग्रेनेड हमलों को अंजाम देने लगा। पासियां एजेंसियों की ट्रैकिंग से बचने के लिए अलग-अलग देश कोड वाले अनट्रेसेबल बर्नर फोन नंबर का इस्तेमाल करता था। पशिया से जुड़े तीन यूके के फोन नंबर, एक यूएस का फोन नंबर और एक भारतीय फोन नंबर का उल्लेख है।

    पंजाब में ग्रेनेड अटैक

    • 2 दिसंबर 2024: नवांशहर के काठगढ़ थाने में विस्फोट।
    • 12 दिसंबर 2024: गुरदासपुर जिले के थाना घनिए के बांगर के बाहर ग्रेनेड फेंका, लेकिन फटा नहीं।
    • 19 दिसंबर 2024: गुरदासपुर जिले की बख्शीवाल चोकी में धमाका।
    • 20 दिसंबर 2024: गुरदासपुर के वडाला बांगर पुलिस चौकी में ब्लास्ट।
    • 14 फरवरी 2025: गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक में पुलिस कर्मचारी के घर को निशाना बनाया।
    • 6 अप्रैल: बटाला थाना किला लाल सिंह में तीन धमाके।
    • 24 नवंबर 2024: अमृतसर के अजनाला थाने के बाद आरडीएक्स लगाया।
    • 27 नवंबर 2024: अमृतसर के गुरबख्श नगर में बंद पुलिस चौकी पर ग्रेनेड विस्फोट।
    • 4 दिसंबर 2024: मजीठा थाने में विस्फोट।
    • 17 दिसंबर 2024: अमृतसर के इस्लामाबाद थाने में ग्रेनेड अटैक
    • 9 जनवरी 2025: अमृतसर की गुमटाला पुलिस पोस्ट के बाहर ब्लास्ट
    • 3 फरवरी 2025: अमृतसर फतेहगढ़ चूड़ियां पुलिस चौंकी के पास ब्लास्ट
    • 14 मार्च : अमृतसर के ठाकुरद्वारा मंदिर पर ब्लास्ट
    • 11 सितंबर 2024 चंडीगढ़ सेक्टर 10 में कोठी नंबर 574 पर ग्रेनेड हमला।

    यह भी पढ़ें- हैप्पी पासिया की गिरफ्तारी के बाद पन्नू गैंग में मची भगदड़, तेजी से लोकेशन बदल रहे गिरोह के सदस्य

    comedy show banner
    comedy show banner