हैप्पी पासिया की गिरफ्तारी के बाद पन्नू गैंग में मची भगदड़, तेजी से लोकेशन बदल रहे गिरोह के सदस्य
पंजाब के थानों पर ग्रेनेड हमला करवाने वाले हैप्पी पासिया की गिरफ्तारी के बाद भारत-विरोधी सिख्स फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू के गैंग में मची अफरा-तफरी का अमेरिका स्थित ‘द खालसा टुडे’ के सुक्खी चाहल ने बड़ा शानदार वर्णन किया है। गैंग इतनी तेजी से अड्डे बदल रहा है कि चोरी से चलाए जा रहे मोबाइल फोन जवाब दे गए हैं।
जागरण संवाददाता, जालंधर। पंजाब के थानों पर ग्रेनेड हमला करवाने वाले हैप्पी पासिया की गिरफ्तारी के बाद भारत-विरोधी सिख्स फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू के गैंग में मची अफरा-तफरी का अमेरिका स्थित ‘द खालसा टुडे’ के सुक्खी चाहल ने बड़ा शानदार वर्णन किया है।
वह एक्स पर लिखते हैं-‘अविश्वसनीय एवं मजेदार। पन्नू के एसएफजे गैंग में आधिकारिक रूप से खलबली मच गई है। गैंग इतनी तेजी से अड्डे बदल रहा है कि चोरी से चलाए जा रहे मोबाइल फोन जवाब दे गए हैं।
खालिस्तान से दूर भाग रहा पन्नू
पासिया की गिरफ्तारी के बाद पन्नू कैंप खालिस्तान नाम से यूं दूर भाग रहा है मानो उसे आग लग गई हो। पन्नू का राइटहैंड, जो चांदनी रात में उसका मीडिया प्रमुख होता था और दिन में चक्कर चलाने वाला, ने अपनी करनी से बिल्कुल उलट कथनी में जो कहा है वह अपने आप में नेटफ्लिक्स कमेडी बनने योग्य है। मिलिए, पन्नू के फेसबुक लाइव के ‘करण जौहर’ जेएस धालीवाल से।
उसके कथन का शब्दशः अनुवाद यह हैः सिख का बाना पहनकर जो लोग अमेरिका, कनाडा या अन्य पश्चिमी देशों में बैठे हैं और हिंसा की बात करते हैं या भारत में हिंसक घटनाओं का समर्थन करते हैं, हमने उनसे कई बार ऐसा नहीं करने का आग्रह किया है, क्योंकि यदि आप स्वर्ण मंदिर में ‘योद्धा’ की गोलीबारी का गुणगान करेंगे तो आप केवल भारत के लिए ही खतरा नहीं होंगे अपितु अमेरिका व कनाडा के लोगों के लिए भी होंगे। यह वही गिरोह है जो यह कहते नहीं अघाता था-‘जट्टां दे पुत्तां नूं रोक सके न ट्रम्प...।’
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।