Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IIM अहमदाबाद के विशेषज्ञों की टीम फरवरी में करेगी पंजाब का दौरा, प्रिंसिपलों को सिखाएगी प्रबंधन के गुर

    Updated: Tue, 28 Jan 2025 04:07 PM (IST)

    पंजाब के आईटीआई और पॉलिटेक्निक संस्थानों के प्रिंसिपलों के नेतृत्व कौशल को निखारने के लिए आईआईएम अहमदाबाद के विशेषज्ञों की टीम फरवरी में पंजाब का दौरा करेगी। यह टीम प्रशिक्षण कार्यक्रमों को बेहतर बनाने के लिए प्रशिक्षण संबंधी आवश्यकताओं का मूल्यांकन करेगी। आईआईएम-अहमदाबाद के फैकल्टी सदस्य 12 से 15 फरवरी तक पंजाब का दौरा करेंगे। उन्हें प्रबंधन का गुर सिखाएंगे।

    Hero Image
    पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब के तकनीकी शिक्षा एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री हरजोत बैंस ने आज यहां बताया कि प्रदेश के आईटीआई और पॉलिटेक्निक संस्थानों के प्रिंसिपलों में नेतृत्व के गुणों को और निखारने, प्रबंधन कौशल और शैक्षणिक प्रदर्शन को और बेहतर बनाने के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम), अहमदाबाद के विशेषज्ञों की एक टीम फरवरी में पंजाब का दौरा करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह टीम प्रशिक्षण कार्यक्रमों को बेहतर बनाने के लिए प्रशिक्षण संबंधी आवश्यकताओं का मूल्यांकन करने हेतु प्रमुख भागीदारों के साथ विचार-विमर्श करेगी।

    उल्लेखनीय है कि आईआईएम-अहमदाबाद एनआईआरएफ रैंकिंग में पहले स्थान पर है और अपनी उत्कृष्टता के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है। यह संस्थान प्रबंधन शिक्षा में अग्रणी है और अपनी नवीन शिक्षण विधियों, अनुसंधान और शैक्षणिक व व्यावसायिक उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है।

    12 से 15 फरवरी तक पंजाब का दौरा करेंगे

    हरजोत बैंस ने बताया कि पंजाब के तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने आईआईएम-अहमदाबाद के सहयोग से प्रदेश के आईटीआई और पॉलिटेक्निक संस्थानों के प्रिंसिपलों और विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के लिए एक विशेष मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम (एमडीपी) तैयार किया है।

    उन्होंने बताया कि आईआईएम-अहमदाबाद के फैकल्टी सदस्य प्रमुख भागीदारों के साथ विचार-विमर्श और प्रशिक्षण संबंधी आवश्यकताओं का मूल्यांकन करने के लिए 12 से 15 फरवरी 2025 तक पंजाब का दौरा करेंगे। यह कार्यक्रम तकनीकी और व्यावसायिक संस्थानों को उत्कृष्टता के केंद्रों में उन्नत करने में विभाग की सहायता करेगा।

    यह भी पढ़ें- राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के ऑनलाइन एंट्रेंस एग्जाम के रिजल्ट घोषित, ऐसे करें डाउनलोड

    पांच दिनों का प्रशिक्षण दिया जाएगा

    हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि पंजाब के तकनीकी शिक्षा पारिस्थितिकी तंत्र के विकास और इसके नेतृत्वकर्ताओं को इस क्षेत्र की बदलती जरूरतों के अनुरूप तैयार करने के लिए तैयार किए गए इस मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत आईटीआई और पॉलिटेक्निक संस्थानों के 30 प्रिंसिपलों के साथ-साथ विभागीय अधिकारियों को प्रतिष्ठित आईआईएम-अहमदाबाद कैंपस में पांच दिनों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

    इस प्रशिक्षण के दौरान 20 इंटरैक्टिव सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें प्रोफेसर अम्बरीश डोंगरे और प्रोफेसर निहारिका वोहरा सहित आईआईएम-अहमदाबाद के प्रख्यात प्रोफेसरों द्वारा नवीनतम तकनीकों और अभ्यासों पर जानकारी दी जाएगी।

    यह भी पढ़ें- 'दिल्ली की गंदगी हरियाणा साफ नहीं करेगा', केजरीवाल पर अनिल विज का पलटवार; खरगे के महाकुंभ वाले बयान पर भी घेरा

    comedy show banner