राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के ऑनलाइन एंट्रेंस एग्जाम के रिजल्ट घोषित, ऐसे करें डाउनलोड
राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के कक्षा 6 और 9 की ऑनलाइन एंट्रेंस एग्जाम के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं। स्टूडेंट्स काफी समय से इसका इंतजार कर रहे थे।छात्र अपना रिजल्ट और स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको लॉगिन बॉक्स में अपना रजिस्टर्ड ईमेल पता मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा। इंटरव्यू के लिए चुने गए छात्र वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। राष्ट्रीय सैन्य विद्यालय ने कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का परिणाम घोषित कर दिया है। इस साल कक्षा 6 और 9 की प्रवेश परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्र पिछले काफी समय से परिणाम का इंतजार कर रहे थे। छात्र अपना परिणाम स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
ज्ञात रहे कि राष्ट्रीय सैन्य विद्यालय सामान्य प्रवेश परीक्षा 8 दिसंबर को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। राष्ट्रीय सैन्य विद्यालय ने आधिकारिक वेबसाइट पर स्कोरकार्ड के रूप में परिणाम घोषित किया है। स्कोरकार्ड प्राप्त करने के लिए छात्रों को परिणाम लॉगिन बॉक्स में अपना पंजीकृत ईमेल पता, मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
मेरिट सूची भी की गई जारी
सैन्य स्कूल कक्षा 6 और 9 परीक्षा परिणाम मेरिट सूची पीडीएफ के रूप में जारी किए गए हैं। साक्षात्कार प्रक्रिया के लिए चुने गए छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
ज्ञात रहे कि परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था न्यूनतम योग्यता अंक सफलतापूर्वक प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए अंतिम मेरिट सूची जारी करती है। मेरिट सूची में साक्षात्कार प्रक्रिया के लिए चुने गए छात्रों की जानकारी होती है।
साक्षात्कार प्रक्रिया पास करने वाले छात्रों का नाम अंतिम राष्ट्रीय सैन्य स्कूल परिणाम मेरिट सूची में जोड़ा जाएगा। परिणाम में छात्र का नाम, पंजीकरण संख्या, प्राप्त कुल अंक और योग्यता की स्थिति शामिल रहेगी। मार्कशीट प्राप्त करने के बाद छात्रों से उस पर उल्लेखित सभी विवरणों को चेक करने की सलाह दी गई है। कक्षा 6 के लिए छात्रों को गणित, सामान्य ज्ञान और बुद्धिमत्ता में कम से कम 40 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे, जबकि कक्षा 9 के लिए हर पेपर में न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 50 फीसदी रखे गए हैं।
ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
सबसे पहले राष्ट्रीय सैन्य स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर परिणाम लिंक पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करने पर स्क्रीन पर एक लॉगिन विंडो प्रदर्शित होगी। अब निर्दिष्ट फील्ड में अपनी लॉगिन जानकारी, जैसे ईमेल पता, फोन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें और फिर लॉगिन बटन पर क्लिक कर दें। अब परीक्षा के परिणाम स्कोरकार्ड के रूप में स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे। अब भविष्य के संदर्भ के लिए इसकी प्रिंट कॉपी डाउनलोड कर सहेज लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।