Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    National Army School Admission: राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूलों में एडमिशन के क्या हैं नियम, यहां से जानें पात्रता से लेकर अन्य डिटेल

    Updated: Tue, 09 Apr 2024 09:59 PM (IST)

    नेशनल मिलिट्री स्कूल में प्रवेश के लिए प्रतिवर्ष रक्षा मंत्रालय की ओर से प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस एंट्रेस एग्जाम के माध्यम से छात्रों को कक्षा 6वीं 9वीं में प्रवेश दिया जाता है। 11वीं कक्षा में प्रवेश 10वीं बोर्ड परीक्षाओं के आधार पर प्रदान किया जाता है। मिलिट्री स्कूल में प्रवेश से जुड़ी पात्रता एवं अन्य जानकारी आप इस पेज से प्राप्त कर सकते हैं।

    Hero Image
    National Army School Admission की पूरी डिटेल यहां से करें प्राप्त। (Image-freepik)

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। हमारे देश में राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूलों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने, उनको अनुशासन सिखाने और देश के लिए सेवा भाव को जाग्रत करने के लिए किया जाता है। इसके साथ ही इन स्कूल्स में स्टूडेंट्स को देश की सेवा करने के लिए ट्रेनिंग आदि भी प्रदान की जाती है। अगर आपको एक बार नेशनल मिलिट्री स्कूल में एडमिशन मिल गया तो आपका रक्षा सेवाओं में ऑफिसर बनने का सपना अवश्य ही पूरा हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप भी अपने बच्चों को राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूलों में प्रवेश दिलाना चाहते हैं तो उसके लिए उनका निर्धारित योग्यता को हासिल करना आवश्यक है। पात्रता आदि की जानकारी आप इस आर्टिकल से प्राप्त कर सकते हैं।

    केवल इन कक्षाओं में मिलता है प्रवेश

    आपको बता दें कि राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूलों में प्रवेश सभी कक्षाओं में न देकर केवल 6ठी, 9वीं एवं 11वीं कक्षा में दिया जाता है। इन कक्षाओं में प्रवेश के लिए रक्षा मंत्रालय की ओर से प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है।

    क्या होनी चाहिए योग्यता

    राष्ट्रीय स्कूलों में प्रवेश के लिए एंट्रेस टेस्ट में शामिल होना होगा। अगर आप अपने बच्चे को 6वीं कक्षा में प्रवेश दिलाना चाहते हैं तो उसके लिए स्टूडेंट्स का 5वीं कक्षा उत्तीर्ण या उसमें अध्ययनरत होना आवश्यक है। इसी प्रकार 9वीं कक्षा में प्रवेश के लिए छात्र का 8वीं कक्षा में अध्ययनरत होना चाहिए। 11वीं कक्षा में प्रवेश 10वीं बोर्ड परीक्षाओं में किये गए प्रदर्शन के आधार पर दिया जाता है।

    (Image-freepik)

    आयु सीमा

    शैक्षिक योग्यता के साथ छात्र का निर्धारित आयु का क्राइटेरिया पूरा करना भी आवश्यक है। छठी कक्षा में प्रवेश के लिए छात्र की न्यूनतम आयु 10 से 11 वर्ष के बीच, 9वीं कक्षा में दाखिले के लिए छात्र की न्यूनतम आयु 13 से 14 वर्ष के बीच होना आवश्यक है।

    आपको बता दें कि राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूलों में प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। परीक्षा दिसंबर माह में आयोजित की जाती है जिसके लिए आवेदन अक्टूबर/ नवंबर से शुरू हो जाते हैं।

    यह भी पढ़ें- Sainik School Admission: सैनिक स्कूलों में कैसे मिलता है दाखिला, जानें पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा से जुड़ी पूरी जानकारी