Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sainik School Admission: सैनिक स्कूलों में कैसे मिलता है दाखिला, जानें पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा से जुड़ी पूरी जानकारी

    Updated: Sun, 07 Apr 2024 04:13 PM (IST)

    सैनिक स्कूल्स को हमारे देश में अच्छा माना जाता है। इसलिए ज्यादातर लोग सैनिक स्कूल में अपने बच्चों का दाखिला करवाना चाहते हैं। सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (AISSEE) में भाग लेना होता है जिसका आयोजित प्रतिवर्ष किया जाता है। इस एग्जाम के माध्यम से कक्षा 6 एवं 9वीं में दाखिला दिया जाता है।

    Hero Image
    Sainik School Admission प्रक्रिया की पूरी जानकारी यहां से करें चेक।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। हर कोई अपने बच्चे को अच्छे से अच्छे स्कूल में दाखिला दिलवाना चाहता है ताकि उनका बच्चा अच्छी पढ़ाई करके अपने बेहतर भविष्य एवं करियर का निर्माण कर सके। लेकिन इसमें कई पेरेंट्स ऐसे भी होते हैं जो ज्यादा पढ़ाई के खर्चे के चलते अपने बच्चों को बेहतर स्कूल में दाखिला नहीं दिलवा पाते हैं। ऐसे में अगर आपका बच्चा पढ़ने में ठीक है तो आप सैनिक स्कूल में अपने बच्चे का एडमिशन करवा सकते हैं। सैनिक स्कूल में एडमिशन की पूरी प्रॉसेस आप इस आर्टिकल से प्राप्त कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होता है प्रवेश

    देशभर में मौजूद सैनिक स्कूलों में एडमिशन कक्षा 6 एवं 9वीं कक्षा में किया जाता है। प्रवेश के लिए नेशनल टेस्टिंग (NTA) की ओर से प्रतिवर्ष प्रवेश परीक्षा ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (AISSEE) का आयोजन किया जाता है। छात्रों को इस परीक्षा में भाग लेकर बेहतर प्रदर्शन करना होता है जिसके बाद रैंक के अनुसार बच्चे को प्रवेश प्रदान किया जाता है।

    कौन कर सकता है आवेदन

    कक्षा 6 में प्रवेश के समय छात्र का 5वीं कक्षा में अध्ययनरत होने के साथ ही उम्र 10 साल से 12 साल के बीच होनी चाहिए। इसी प्रकार 9वीं कक्षा में एडमिशन के लिए छात्र का 8वीं कक्षा में अध्ययनरत होना चाहिए और साथ ही उम्र 13 साल से 15 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।

    कब निकलते हैं फॉर्म

    सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म प्रतिवर्ष नवंबर से दिसंबर माह के बीच भरे जाते हैं। आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद प्रवेश परीक्षा आयोजन जनवरी माह में किया जाता है। इसके बाद रिजल्ट जारी किया जाता है और काउंसलिंग का आयोजन किया जाता है। काउंसलिंग में सफल छात्रों को सैनिक स्कूल में प्रवेश प्रदान किया जाता है।

    यह भी पढ़ें- Career After 12th: बारहवीं के बाद मेडिकल क्षेत्र में भविष्य बनाने के लिए इन कोर्सेज में ले सकते हैं दाखिला