चंडीगढ़ में कॉन्सर्ट से पहले CM मान से मिले Diljit Dosanjh, सोशल मीडिया पर लिखा- छोटे भाई जैसा प्यार दिया
Diljit Dosanjh Concert in Chandigarh फेमस सिंगर दिलजीत दोसांझ का चंडीगढ़ में कॉन्सर्ट होना है। कॉन्सर्ट के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। वहीं दिलजीत ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और उनके परिवार से मुलाकात की है। दिलजीत ने मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी साझा की। इस कार्यक्रम में पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।

डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh Concert) का आज चंडीगढ़ के सेक्टर- 34 स्थित प्रदर्शनी ग्राउंड में कॉन्सर्ट है। कॉन्सर्ट से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगंवत मान ने दिलजीत से मुलाकात की है। दिलजीत ने मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर साझा की।
उन्होंने लिखा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से बहुत प्यार मिला। आज बड़े भाई ने छोटे भाई की तरह प्यार दिया। भगवंत मान के साथ उनके परिवार ने भी दिलजीत दोसांझ से मुलाकात की।
ये लोग भी होंगे शामिल
बता दें कि दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया, पंजाब के सीएम भगवंत मान और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी शामिल होंगा। इसे लेकर चंडीगढ़ पुलिस और प्रशासन के अधिकारी विशेष व्यवस्था करने में जुटे हुए हैं। स्वयं डीजीपी सुरेंद्र सिंह यादव ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया है। उनके साथ पुलिस विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
Honorable Chief Minister of Panjab @BhagwantMann Ji 🙏🏽
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) December 13, 2024
Baut Pyar Mileya Aj Nikkey Brother Wangu Treat Kita Waddey Bhaji Ne.
Bebey De Hathan Da Saag Te Maki Di Roti🙏🏽
Es Ton Wadh Ki Ho Sakda.
Tomorrow Chandigarh 🇮🇳
DIL-LUMINATI TOUR Year 24 🪷 pic.twitter.com/1J5yRCjml7
यह भी पढ़ें- Diljit Dosanjh के चंडीगढ़ कॉन्सर्ट में हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्री भी होंगे शामिल, सुरक्षा के लिए 2500 जवान तैनात
इन शर्तों के साथ कोर्ट ने दी है अनुमति
हाई कोर्ट ने दिलजीत के कॉन्सर्ट को कुछ शर्तों पर करने की अनुमति दी है। यह अनुमति इस शर्त पर दी कि आयोजन स्थल पर शोर का स्तर 75 डेसिबल से अधिक नहीं होना चाहिए। यदि इस शर्त का उल्लंघन होता है तो आयोजकों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। मामले की अगली सुनवाई 18 दिसंबर को होगी व कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दायर की जाएगी।
मुख्य न्यायाधीश शील नागु और न्यायाधीश अनिल खेतरपाल की खंडपीठ ने आदेश दिया कि आयोजन स्थल की सीमा पर शोर स्तर 75 डेसिबल से अधिक नहीं होना चाहिए। यदि शोर स्तर इससे अधिक होता है, तो संबंधित अधिकारी आयोजकों के खिलाफ शोर प्रदूषण (नियमन और नियंत्रण) नियम 2000 के तहत कार्रवाई करेंगे। हाई कोर्ट ने आदेश दिया है कि कंसर्ट 10 बजे से पहले खत्म होना चाहिए।
पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट को देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। जारी एडवाइजरी के अनुसार, सेक्टर 33/34 का डिवाइडिंग रोड बंद रहेगा। वहीं, सेक्टर-34 की मार्केट की इंटरनल सड़कें भी बंद रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।